ETV Bharat / city

हर घर तिरंगा लगाने को प्रशासन हुआ एक्टिव, जानें कितने घरों पर झंडा फहराने का है लक्ष्य

मेरठ में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलेगा. इस अभियान के तहत 11 से 17 अगस्त के बीच प्रत्येक घरों एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा.

etv bharat
हर घर तिरंगा लगाने को प्रशासन हुआ एक्टिव
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 4:34 PM IST

मेरठ: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलेगा. इसके तहत जिले में साढ़े चार लाख घरों पर तिरंगा फहराने के लिए लक्ष्य रखा गया है. 11 से 17 अगस्त के मध्य तिरंगा फहराया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अब ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर सरकार का फोकस है. 11 से 17 अगस्त के बीच प्रत्येक घरों एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा. मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने इस बारे में अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की. घंटों चली बैठक के बाद उन्होंने दिशा- निर्देश दिए हैं कि जिलास्तर पर एक ऐप बनाकर अधिक से अधिक इसका प्रचार-प्रसार किया जाए.

डीएम ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के लक्ष्य को पूर्ण करने वाले ग्राम पंचायत, नगरपालिका और नगर पंचायत को 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा.

etv bharat
बैठक करते डीएम

इसे भी पढ़ेंः कन्नौज: छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, 4 पर रिपोर्ट दर्ज

उन्होंने निर्देश दिया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में समूहों को सूचीबद्ध कर तिरंगा सिलाई कराए जाने के लिए आवश्यक कदम भी उठाए जाएं. अलग-अलग विभागों को इसकी जिम्मेदारी बांट दी गयी है.
डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि हर घर तिरंगा अभियान के लिए जिलास्तर पर एक ऐप बनायी जाए तथा उसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए. नगर निगम, नगरपालिका और ग्राम पंचायत में रहने वाले लोग भी हर घर तिरंगा की सेल्फी और आवश्यक डाटा इस ऐप पर अपलोड कर सकते हैं.

जानकारी देते डीएम दीपक मीणा
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलेगा. इसके तहत जिले में साढ़े चार लाख घरों पर तिरंगा फहराने के लिए लक्ष्य रखा गया है. 11 से 17 अगस्त के मध्य तिरंगा फहराया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अब ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर सरकार का फोकस है. 11 से 17 अगस्त के बीच प्रत्येक घरों एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा. मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने इस बारे में अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की. घंटों चली बैठक के बाद उन्होंने दिशा- निर्देश दिए हैं कि जिलास्तर पर एक ऐप बनाकर अधिक से अधिक इसका प्रचार-प्रसार किया जाए.

डीएम ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के लक्ष्य को पूर्ण करने वाले ग्राम पंचायत, नगरपालिका और नगर पंचायत को 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा.

etv bharat
बैठक करते डीएम

इसे भी पढ़ेंः कन्नौज: छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, 4 पर रिपोर्ट दर्ज

उन्होंने निर्देश दिया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में समूहों को सूचीबद्ध कर तिरंगा सिलाई कराए जाने के लिए आवश्यक कदम भी उठाए जाएं. अलग-अलग विभागों को इसकी जिम्मेदारी बांट दी गयी है.
डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि हर घर तिरंगा अभियान के लिए जिलास्तर पर एक ऐप बनायी जाए तथा उसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए. नगर निगम, नगरपालिका और ग्राम पंचायत में रहने वाले लोग भी हर घर तिरंगा की सेल्फी और आवश्यक डाटा इस ऐप पर अपलोड कर सकते हैं.

जानकारी देते डीएम दीपक मीणा
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.