मेरठ: बाइक बोर्ड घोटाले में शनिवार को एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गयी. नोएडा पुलिस ने गंगा नगर थाना पुलिस के साथ मिलकर जिले में ललित कुमार के घर को कुर्क कर लिया. ललित कुमार बाइक बोट घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक है. जिन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
गौरतलब है कि, बाइक बोट घोटाला कई हजार करोड़ का आंका जा रहा है. जिसमें लाखों निवेशकों ने अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा निवेश किया था. गर्वित इन्नोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड नाम की कंपनी में निवेशकों को 1 साल में पैसा दोगुना देने का झांसा देकर करोड़ों डकार लिए. इस कंपनी को मुख्य तौर पर संजय भाटी ऑपरेट करता था.
इसे भी पढ़ेंः मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन
हालांकि 2018 में करीब 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. जिसके बाद कई अन्य नाम भी प्रकाश में आए. पुलिस बाइक बोट घोटाले से जुड़े आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, जिसके बाद ललित कुमार के घर को भी कुर्क कर लिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप