मथुरा : जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरम कॉलोनी निवासी एक युवक ने खुदकुशी से पहले एक वीडियो जारी कर तीन किन्नरों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. युवक ने वीडियो में कहा कि तीनों किन्नर उस पर किन्नर बनने का दबाव बना रहे थे.
उसके घर वाले यह नहीं चाहते थे. इसी के चलते युवक दबाव में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवक ने वीडियो में यह भी कहा है कि उसकी मौत का जिम्मेदार वह तीनों किन्नर है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णापुरम कॉलोनी निवासी मुन्ना नाम के युवक ने एक वीडियो जारी करने के बाद फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. युवक ने वीडियो में कहा है कि तीन किन्नर उस पर किन्नर बनने का दबाव बना रहे थे. वह काफी समय से किन्नरों के संपर्क में था. वह स्वयं किन्नर बनना चाहता था लेकिन उसके परिजन यह नहीं चाहते थे.
परिजनों के चलते उसने किन्नर बनने की इच्छा छोड़ दी थी लेकिन वह तीनों किन्नर उस पर लगातार किन्नर बनने का दबाव बना रहे थे जिससे वह मानसिक तनाव में था. वीडियो में युवक ने कहा कि वह चाहता है कि उन तीनों किन्नरों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करें.
इसे भी पढ़ेंः युवक ने की खुदकुशी, मौत से पहले वीडियो किया वायरल
जानकारी देते हुए युवक के भाई दीपक शर्मा ने बताया कि मुन्ना उसका छोटा भाई है. वह कई दिनों से डरा-सहमा था. उससे परिवार के लोग पूछ रहे थे कि क्या बात है. वह बता नहीं रहा था. बताया कि वह लोग भागवत करते हैं. वह और उसके पिताजी भागवत करने गाजियाबाद गए थे.
कल दोपहर 4:30 बजे उनके बेटे का फोन आया और उसने सूचना दी कि चाचा खत्म हो गए हैं. देर रात वह लोग गाजियाबाद से मथुरा पहुंचे. तब तक उन लोगों को यह जानकारी नहीं थी कि यह घटना क्यों हुई है. बताया कि उसके भाई की जेब से मोबाइल निकला था. उसमें उन लोगों ने वीडियो देखी. वीडियो में उसने कहा कि सोनम, मुन्ना और उजाला नामक किन्नर उसकी मौत के जिम्मेदार हैं. यह तीनों उसके भाई पर दबाव बना रहे थे कि या तो वह किन्नर बने वरना वह उसे जान से मार देंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप