मथुरा. जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीग गेट के नजदीक उस समय हड़कंप मच गया जब गोकशी की सूचना पर पहुंचे गोरक्षक दल के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट शुरू कर दी.
इसके बाद गुस्साए गोरक्षक दल के कार्यकर्ताओं की ओर से थाना कोतवाली नगर का घेराव कर प्रदर्शन किया गया. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर गोरक्षक दल के कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया.
दरअसल, जनपद मथुरा के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीग गेट क्षेत्र में गोरक्षक दल के कार्यकर्ताओं को गोकशी की सूचना मिली थी जिसके चलते रविवार सुबह गोरक्षक दल के कार्यकर्ता एक मकान पर पहुंच गए. घर में घुसने का प्रयास करने लगे. इसी बीच वहां स्थानीय लोगों और गोरक्षक दल के कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी शुरू हो गई जो बाद में मारपीट में बदल गयी.
मारपीट में गोरक्षक दल के करीब 4 कार्यकर्ता घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ेंः गोतस्करी व गोकशी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया फर्दाफ़ाश, 17 आरोपी गिरफ्तार
जानकारी देते हुए गोरक्षक दल के कार्यकर्ता रवि कांत शर्मा ने बताया कि उन्हें इस क्षेत्र में गोकशी की सूचना मिली थी. इस पर कुछ गोरक्षक दल के कार्यकर्ता यहां पहुंचे और अपने मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास करने लगे. उन्होंने बताया कि मथुरा प्रशासन को भी इस संबंध में सूचना दे दी गयी थी लेकिन मौके पर मथुरा प्रशासन करीब आधे घंटे की देरी से पहुंचा.
इसी बीच वहां के कुछ लोगों ने उन लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. कुछ कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन छीन लिए गए. इस बीच दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए जो जिला अस्पताल में भर्ती हैं. समय पर अगर पुलिस प्रशासन पहुंच जाता तो शायद इस तरह की घटना नहीं होती. कहा कि गोकशी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप