मथुरा: वृंदावन कोतवाली इलाके से करीब 3 माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए व्यक्ति को पुलिस ने मथुरा के जिला अस्पताल से बरामद कर लिया है. मामले की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर हरेंद्र पाल सिंह ने वृंदावन कोतवाली में लापता व्यक्ति सुधाकर त्रिपाठी को लाकर उसकी पत्नी साधना त्रिपाठी के सुपुर्द कर दिया.
- परिक्रमा मार्ग स्थित गोपाल खार निवासी सुधाकर त्रिपाठी 20 जुलाई से अचानक लापता हो गए थे.
- पत्नी साधना त्रिपाठी ने 2 नामजदों के खिलाफ हत्या कर शव छुपाने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी.
- साधना ने अपने पति को ढूंढने के लिए कोतवाली में आत्मदाह की चेतावनी देते हुए जमकर हंगामा काटा था.
- लापता युवक की तलाश में जुटी पुलिस ने 30 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली.
- साधना त्रिपाठी लगातार पुलिस पर अपने पति की हत्या होने का दावा कर उन्हें ढूंढने का दबाव बनाती रही.
- दिन रात खोजबीन करने के बाद भी पुलिस को सुधाकर का कुछ पता नहीं चल सका.
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने 6 अक्टूबर को दो नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, पुलिसकर्मी भी घायल
जानें इंस्पेक्टर ने क्या बताया
जांच कर रहे इंस्पेक्टर हरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मथुरा कोतवाली पुलिस को नए बस स्टैंड पर एक लावारिस व्यक्ति मिला. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उस व्यक्ति की पहचान के लिए जांच अधिकारी मथुरा गेट चौकी प्रभारी राजवीर सिंह और साधना त्रिपाठी को साथ लेकर अस्पताल पहुंचे और दोनों के साथ वृंदावन कोतवाली ले आए. जहां पुलिस ने लापता व्यक्ति को उसकी पत्नी को सुपुर्द कर दिया.