मथुरा: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सड़कों पर उतरकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिला प्रशासन में एहतियात बरतते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहर के सभी चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस के अधिकारियों ने शहर में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला.
धारा 144 और यलो स्कीम लागू
- देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए मथुरा प्रशासन अलर्ट पर है.
- सुरक्षा की दृष्टि से शहर के डीग गेट, भरतपुर गेट, चौक बाजार, घीया मंडी में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
- बीते सप्ताह जुमे की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था.
- पुलिस ने इस बार विरोध को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
- एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
- जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 और यलो स्कीम लागू की गई है.
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल ने सीएम योगी के साथ की बैठक, प्रदेश के विकास पर दिया जोर