मथुरा: 11 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेटों द्वारा सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत टैंक चौराहा पर लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया था. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कैडेट्स द्वारा लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया गया कि वे घरों बाहर कूड़ा न फेंके.
लोगों को सफाई के लिए किया जागरुक
- बुधवार दोपहर सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत टैंक चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया.
- यह आयोजन 11 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने किया था.
- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को घरों से फेंके जाने वाले कूड़े के प्रति जागरूक किया गया.
- इस दौरान कैडेट्स हाथों में स्लोगन लिखी हुई पट्टिका पकड़े हुए थे.
- इन पट्टिकाओं पर लोगों को जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखे हुए थे.
- लोगों को सूखा कचरा नीले डिब्बे में और गीला कचरा हरे डिब्बे में डालने के लिए जागरूक किया गया.
इसे भी पढ़ें- यूपी में दिव्यांग ओलंपिक कराने के लिए सरकार कर रही प्रयास: अनिल राजभर
अगर हम घरों से निकलने वाले कचरे को सही प्रकार से फेंकते हैं तो कचरे का सदुपयोग किया जा सकता है. नगर निगम और कैंटोनमेंट द्वारा सभी को नीला डिब्बा और हरा डिब्बा दिया गया है, जिससे कि वे कचरे को सही प्रकार से फेंके ताकि वह सब उपयोग में लाया जा सके.
हुकम सिंह प्रजापति, थर्ड ऑफिसर 11 यूपी बटालियन NCC