ETV Bharat / city

महिला ने छेड़छाड़ करने पर युवक को सिखाया सबक, बीच बाजार जूतम पैजार - मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र में युवक की पिटाई

मथुरा में छेड़छाड़ करने पर महिला ने युवक को चप्पल से (woman beats young man with slippers in Mathura) पीटा. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक दूसरे को पीटते नजर आ रहे हैं.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 8:30 AM IST

मथुरा: जिले में छेड़छाड़ करने पर महिला ने मनचले को युवक को सबक सिखाया. गुस्साई महिला ने भीड़ के सामने ही युवक को चप्पल से खूब (molesting woman beats young man in Mathura) पीटा. यह घटना सोमवार शहर कोतवाली क्षेत्र की है. इसका वीडियो (young man beating video of Mathura) सामने आया है, जिसमें दोनों एक दूसरे को पीटते नजर आ रहे हैं.

मथुरा मारपीट का वीडियो

सोमवार से नवरात्र शुरुआत हो गए हैं. नवरात्र के पहले ही दिन मथुरा में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. वहीं, शहर कोतवाली (Mathura city ​​kotwali woman beats young man) क्षेत्र के लाल दरवाजे के पास एक युवक महिला से छेड़छाड़ कर रहा था. तभी महिला को गुस्सा आ गया और फिर उसने युवक की अपनी चप्पल से धुनाई (molesting woman beats young man in Mathura) करना शुरू किया. तभी हंगामा देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.

पढ़ें- औरैया में टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत, कानपुर IG और मंडलायुक्त परिजनों से मिले

घटनास्थल (woman beats young man with slippers in Mathura) पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और लोगों ने बीच-बचाव कराया. तब जाकर मामला शांत हुआ. उसके बाद घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की.

पढ़ें- विवादित ढांचा विध्वंस मामले की सुनवाई टली, अभियुक्तों को बरी करने के फैसले को दी गई है चुनौती

मथुरा: जिले में छेड़छाड़ करने पर महिला ने मनचले को युवक को सबक सिखाया. गुस्साई महिला ने भीड़ के सामने ही युवक को चप्पल से खूब (molesting woman beats young man in Mathura) पीटा. यह घटना सोमवार शहर कोतवाली क्षेत्र की है. इसका वीडियो (young man beating video of Mathura) सामने आया है, जिसमें दोनों एक दूसरे को पीटते नजर आ रहे हैं.

मथुरा मारपीट का वीडियो

सोमवार से नवरात्र शुरुआत हो गए हैं. नवरात्र के पहले ही दिन मथुरा में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. वहीं, शहर कोतवाली (Mathura city ​​kotwali woman beats young man) क्षेत्र के लाल दरवाजे के पास एक युवक महिला से छेड़छाड़ कर रहा था. तभी महिला को गुस्सा आ गया और फिर उसने युवक की अपनी चप्पल से धुनाई (molesting woman beats young man in Mathura) करना शुरू किया. तभी हंगामा देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.

पढ़ें- औरैया में टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत, कानपुर IG और मंडलायुक्त परिजनों से मिले

घटनास्थल (woman beats young man with slippers in Mathura) पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और लोगों ने बीच-बचाव कराया. तब जाकर मामला शांत हुआ. उसके बाद घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की.

पढ़ें- विवादित ढांचा विध्वंस मामले की सुनवाई टली, अभियुक्तों को बरी करने के फैसले को दी गई है चुनौती

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.