मथुरा: गायक हेमंत बृजवासी को मुंबई में 20 फरवरी को हुए दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Dadasaheb Phalke IFF Awards-2022) में पुरस्कार से नवाजा गया. मथुरा पहुंचकर हेमंत बृजवासी ने बांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए और ठाकुर जी से आशीर्वाद लेते हुए कहा इसी तरह में ब्रज वासियों का नाम रोशन करता हूं. उन्होंने पुरस्कार बृज के लोगों को समर्पित किया.
हेमंत बृजवासी 2009 में सारेगामापा लिटिल चैंप के विनर रहे चुके हैं. अबतक हेमंत बृजवासी युवा सिंगर के तौर पर दर्जनों गाने गा चुके हैं. युवा सिंगर हेमंत बृजवासी पुरस्कार मिलने के बाद मंगलवार को वृंदावन बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे और ठाकुर जी से आशीर्वाद मांगा कि मैं इसी तरह मथुरा और पूरे प्रदेश का नाम रोशन करता रहूं.
इसे भी पढ़ेंः मशहूर बॉलीवुड गायक अल्ताफ राजा के गाने पर झूम उठे दर्शक
गायक हेमंत बृजवासी ने बताया मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है कि मुझे युवा सिंगर के लिए दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार मिला. 20 फरवरी को मुंबई में पुरस्कार का आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि इस अवार्ड के हकदार बांके बिहारी जी हैं. उन्हीं की अनुकंपा से यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है. मैं आप सब लोगों और युवाओं से अपील करना चाहूंगा की किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़कर विशेष योगदान और अपने हुनर का परिचय दें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप