मथुरा: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी आजकल अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों की समस्याएं सुन रही हैं. पिछले 10 दिन से वो जिले में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ले रही हैं. इसके अलावा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें भी कर रही हैं. बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने यमुना शुद्धिकरण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में बहुत सी रुकावटें आ रही हैं. पूर्व की सरकारों ने काम रोका था, कुछ लोगों ने कोर्ट केस भी कर दिया है.
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने यमुना शुद्धिकरण को लेकर विपक्ष की सरकारों को कटघरे में खड़ा किया और कहा मैं भी चाहती हूं कि यमुना का जल शुद्ध हो. इससे जुड़े कुछ मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं. वो वृंदावन के केसी घाट देखने गई थी. उन्होंने कहा कि केसी घाट का बहुत अच्छा सुंदरीकरण हो सकता है. जल निगम के अधिकारियों से बात की, तो उन्होंने बताया कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है और इसीलिए काम रुका हुआ है.
हेमा मालिनी ने कहा कि आखिर ऐसा कब तक चलेगा. वृंदावन के घाटों की दुर्दशा नहीं होनी चाहिए. दूरदराज से लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन करने के लिए आते हैं. यमुना के पानी का शुद्ध होना जरूरी है और घाट के पास जो गंदगी हैं, उसको भी साफ किया जाना चाहिए. यह जिम्मेदारी हम लोगों की भी है. हेमा मालिनी ने पौधरोपण पर भी जोर दिया और कहा कि उन्होंने मुंबई अपने आवास पर बहुत सारे पौधे लगाए हैं. वातावरण तभी शुद्ध रहेगा, जब वातावरण पूरी तरह से वृक्षों से हरा भरा रहेगा.
ये भी पढ़ें- पंकज चौधरी को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने पर महराजगंज में जश्न, ये है ट्रैक रिकॉर्ड
उन्होंने कहा कि आजकल चारों तरफ लोगों ने बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी कर दी हैं. पेड़ बचे नहीं हैं तो हरियाली कहां से आएगी. लोगों को ऐसे वृक्ष लगाने चाहिए, जो 30-40 साल तक रहें. पौधों को संभाल कर रखना हमारी जिम्मेदारी है. अगर कोई हरे भरे पेड़ों को काटता है तो उसकी शिकायत करनी चाहिए, ताकि उस पर कार्रवाई हो सके. सांसद हेमा मालिनी 28 जून को अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा पहुंची थीं. वो 10 जुलाई तक अपने संसदीय क्षेत्र में रहकर लोगों से रूबरू होंगी.