मथुरा: जनपद में इमली मोहल्ले में रहने वाले लोगों का हाल बेहाल है. यहां के लोग पिछले 5 वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. इस समस्या को लेकर लोग कई बार अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगा चुके हैं. लेकिन उनकी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है. जलभराव के कारण मकानों में दरारें पड़ गयी हैं. इस क्षेत्र में कोई नाली या नाला नहीं है. जल निकासी का कोई उपाय न होने के कारण, पूरे मोहल्ले में जलभराव की समस्या लंबे समय से चली आ रही है.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020, Day 9: महिला चक्का फेंक में कमलप्रीत ने किया फाइनल में क्वालीफाई, सीमा बाहर
लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि केवल चुनावों के समय वोट मांगने के लिए यहां आते हैं. चुनाव के समय उनसे बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं. उसके बाद इन जनप्रतिनिधियों को ढूंढना भी मुश्किल हो जाता है. लंबे समय से नारकीय जीवन जी रहे क्षेत्र के लोग इस कदर नाउम्मीद हो चुके हैं कि उनको लगता है कि अब उनकी इस समस्या का हल नहीं निकलेगा.
जब ईटीवी भारत ने छाता नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश उर्फ बॉबी से बात की तो उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी है. इसके लिए प्रपोजल बनाकर तैयार किया गया था. इस शासन को भेजा दिया गया है. इसके लिए फंड आते ही लोगों को इस जलभराव की समस्या से निजात दिलायी जाएगी.