ETV Bharat / city

मथुरा में हत्या: चारपाई के पाए से हमला करके पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 6:41 PM IST

मथुरा में पति ने पत्नी की हत्या की. राया थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा. घरेलू विवाद में चारपाई के पाए से की हत्या.

husband killed wife in mathura
husband killed wife in mathura

मथुरा: जनपद के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पड़रारी गांव में हत्या का मामला (Murder in Mathura) प्रकाश में आया है. यहां घरेलू विवाद के कारण पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद शख्स ने अपनी पत्नी पर चारपाई के पाए से हमला कर दिया. इस हमले में पत्नी को गंभीर रूप से घायल हो गयी. पत्नी की उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई. मथुरा पुलिस ने पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.



राया थाना क्षेत्र के गांव पडरारी में घरेलू विवाद के कारण पति ने पत्नी को बुरी तरह पीटा और उस पर जानलेवा हमला कर दिया. उपचार के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पडरारी गांव निवासी मंजू देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री थी. मंजू का पति दिलीप मजदूरी करता है. मंजू की शादी करीब 15 साल पहले दिलीप से हुई थी. मंजू और दिलीप के दो बेटे और एक बेटी है.

ये भी पढ़ें- कानपुर में रेप पीड़ित ने बच्चे को जन्म दिया, खुले आम घूम रहा आरोपी


विधिपुर बिसावर थाना सादाबाद निवासी मंजू के भाई ने बताया 22 नवंबर को दिलीप ने घरेलू विवाद के दौरान मंजू के सिर पर प्रहार किया था. इसमें मंजू बुरी तरह घायल हो गई थी. उसको राया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसको आगरा रेफर कर दिया गया. रविवार को मंजू देवी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने उसका शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना राया में पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: जनपद के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पड़रारी गांव में हत्या का मामला (Murder in Mathura) प्रकाश में आया है. यहां घरेलू विवाद के कारण पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद शख्स ने अपनी पत्नी पर चारपाई के पाए से हमला कर दिया. इस हमले में पत्नी को गंभीर रूप से घायल हो गयी. पत्नी की उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई. मथुरा पुलिस ने पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.



राया थाना क्षेत्र के गांव पडरारी में घरेलू विवाद के कारण पति ने पत्नी को बुरी तरह पीटा और उस पर जानलेवा हमला कर दिया. उपचार के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पडरारी गांव निवासी मंजू देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री थी. मंजू का पति दिलीप मजदूरी करता है. मंजू की शादी करीब 15 साल पहले दिलीप से हुई थी. मंजू और दिलीप के दो बेटे और एक बेटी है.

ये भी पढ़ें- कानपुर में रेप पीड़ित ने बच्चे को जन्म दिया, खुले आम घूम रहा आरोपी


विधिपुर बिसावर थाना सादाबाद निवासी मंजू के भाई ने बताया 22 नवंबर को दिलीप ने घरेलू विवाद के दौरान मंजू के सिर पर प्रहार किया था. इसमें मंजू बुरी तरह घायल हो गई थी. उसको राया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसको आगरा रेफर कर दिया गया. रविवार को मंजू देवी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने उसका शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना राया में पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.