ETV Bharat / city

रिटायर्ड CISF दारोगा को गोली मारने वाला पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार - up news

रविवार देर रात जनपद मथुरा में केआर डिग्री कॉलेज के पास पुलिस और बदमाशों के बीच में हुई मुठभेड़ हुई. इसमें पुलिस ने महावीर नाम के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

police encounter in mathura
police encounter in mathura
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 6:47 AM IST

मथुरा: पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर सीआईएसएफ के रिटायर्ड दारोगा को गोली मारकर घायल कर दिया था. इसके अलावा उसने शहर के छत्ता बाजार में एक महिला के गले से चेन भी लूटी थी. इस मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी और उसका इलाज किया जा रहा है.

मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह

दरअसल एक महीने पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत छत्ता बाजार में लता नाम की महिला द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रही थी. इसी दौरान बदमाशों ने उसके गले से चेन लूट ली. वारदात स्थल पर मौजूद रिटायर्ड सीआईएसफ के दारोगा मथुरेश चतुर्वेदी ने इसका विरोध किया. उन्होंने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो अपने आपको घिरा देखकर बदमाशों ने मथुरेश चतुर्वेदी को गोली मारकर घायल कर दिया और वहां से फरार हो गए. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस को एक मुखबिर ने सूचना दी थी कि बदमाश महावीर निवासी मकरंदगढ़ी थाना नौहझील फिर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.

पुलिस ने जाल बिछाया और बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया. अपने को घिरा देखकर महावीर ने पुलिस वालों के ऊपर फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस फायरिंग में बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी और वह घायल हो गया. पुलिस ने उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें- सावन का पहला सोमवार: विधि-विधान से करें भगवान शिव की पूजा, पूरी होगी मनोकामना


एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली के छत्ता बाजार में 26 जून की सुबह एक महिला से चेन स्नेचिंग हुई थी, जिसमें सीआईएसफ के रिटायर्ड दारोगा को गोली लगी थी. इस मामले में महावीर वांछित चल रहा था. इस पर करीब 13 मुकदमे हैं. इनमें 9 मुकदमे लूट और डकैती के हैं. घायल महावीर जिला अस्पताल का इलाज किया जा रहा है. यह नौहझील का रहने वाला है.

मथुरा: पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर सीआईएसएफ के रिटायर्ड दारोगा को गोली मारकर घायल कर दिया था. इसके अलावा उसने शहर के छत्ता बाजार में एक महिला के गले से चेन भी लूटी थी. इस मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी और उसका इलाज किया जा रहा है.

मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह

दरअसल एक महीने पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत छत्ता बाजार में लता नाम की महिला द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रही थी. इसी दौरान बदमाशों ने उसके गले से चेन लूट ली. वारदात स्थल पर मौजूद रिटायर्ड सीआईएसफ के दारोगा मथुरेश चतुर्वेदी ने इसका विरोध किया. उन्होंने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो अपने आपको घिरा देखकर बदमाशों ने मथुरेश चतुर्वेदी को गोली मारकर घायल कर दिया और वहां से फरार हो गए. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस को एक मुखबिर ने सूचना दी थी कि बदमाश महावीर निवासी मकरंदगढ़ी थाना नौहझील फिर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.

पुलिस ने जाल बिछाया और बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया. अपने को घिरा देखकर महावीर ने पुलिस वालों के ऊपर फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस फायरिंग में बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी और वह घायल हो गया. पुलिस ने उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें- सावन का पहला सोमवार: विधि-विधान से करें भगवान शिव की पूजा, पूरी होगी मनोकामना


एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली के छत्ता बाजार में 26 जून की सुबह एक महिला से चेन स्नेचिंग हुई थी, जिसमें सीआईएसफ के रिटायर्ड दारोगा को गोली लगी थी. इस मामले में महावीर वांछित चल रहा था. इस पर करीब 13 मुकदमे हैं. इनमें 9 मुकदमे लूट और डकैती के हैं. घायल महावीर जिला अस्पताल का इलाज किया जा रहा है. यह नौहझील का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.