मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म में विश्वास रखने वाले पूरे विश्व के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने जब से देश की कमान अपने हाथों में संभाली है, तब से ही उन्होंने सनातन परंपराएं अपनाए हैं. हमारी संस्कृति की प्रचार करने में लगे है. ऊर्जा मंत्री शुक्रवार को मथुरा पहुंचे हुए थे. उन्होंने शहर के हृदय स्थल होली गेट पर स्थित रंगेश्वर महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक करने के साथ ही पूजा की .
पूजा करने के बाद ऊर्जा मंत्री ने कहा कि लोगों ने केदारनाथ में प्रकृति का रुद्र रूप देखा, बाढ़ आई, वहां सब तहस-नहस हो गया था. उसको रिबिल्ड करना और आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति का पुनः वहां स्थापित करना, वहां की कई विकास कार्यों को आगे बढ़ाना ये सभी काम हुए. हमारे देश में जितने भी पवित्र स्थान हैं, उन सबके संरक्षण का संकल्प, भारतीय वैल्यूज की संरक्षण का संकल्प, हमारी सनातन परंपराओं को आगे बढ़ाने का संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया है. यहां बता दें कि शंकराचार्य जी की मूर्ति भी थोड़ी क्षतिग्रस्त हुई थी.
इसे भी पढ़ेः ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
ऊर्जा मंत्री ने कहा पूरा विश्व भगवान शिव की आराधना कर रहा है. पूरे विश्व में जहां-जहां शिव भक्त हैं, उन्होंने लाइव प्रसारण देखा है. केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री ने पूजा अर्चना की. हमारी जो सनातन परंपरा है, उसे आगे बढ़ाने का काम, संरक्षण करने का काम प्रधानमंत्री कर रहे हैं.