मथुरा: जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार (2 सितंबर) को मुठभेड़ (Encounter police and miscreants in mathura) हो गई. पुलिस फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
कोसीकला थाना क्षेत्र (mathura kosikala police station) के नंदगांव रोड के पास पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार देर रात्रि झड़प (Encounter police and miscreants in mathura) हो गई. बता दें कि, अवधेश पुत्र महेश शर्मा निवासी जनपद मथुरा 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश था, जो मथुरा जिला कारागार से वर्ष 2010 में दीवाल फांद कर फरार हो गया था. वहीं, दूसरा बदमाश कुख्यात लुटेरा था, जो वर्ष 2020 में जन्म भूमि लिंक रोड पुल पर 51 किलो चांदी लूट की घटना में शामिल था. दोनों आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस जाल बिछाकर चेकिंग कर रही थी. तभी दो बदमाश पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने दोनों बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई और दोनों घायल हो गए. पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि, 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश अवधेश पुत्र महेश शर्मा निवासी राया और कृष्ण मुरारी पुत्र गोविंद शर्मा निवासी जैत जनपद मथुरा किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
पढ़ें- शातिर अपराधी पप्पू गिल्लियां का लाखों का मकान कुर्क
एसपी देहात त्रिगुन बिसेन ने बताया कि, थाना कोसीकला पुलिस (Thana Kosikala Police) ने एसओजी टीम के साथ मिलकर के कोसीकला नंदगांव रोड पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस ने एक बाइक को रोकने का प्रयास किया, तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं, पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, तो दो बदमाश घायल हो गए.
पढ़ें- घात लगाकर इंजीनियर की हत्या करने के मामले में दो को उम्रकैद