मथुरा: जिले के राया थाना क्षेत्र अंतर्गत हर्दपुर गांव में प्रसूता को छोड़कर लौट रहे 102 एंबुलेंसकर्मी ने सायरन क्या बजाया, बवाल मच गया. इसके चलते सड़क किनारे खड़े दो युवकों और एंबुलेंसकर्मी के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान बात इतनी बढ़ गई दोनों युवकों ने साथियों के साथ मिलकर एंबुलेंसकर्मी और सहकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है.
राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 102 एंबुलेंस में कार्यरत शिवकुमार प्रसूता को छोड़कर हर्दपुर गांव से अपने साथी के साथ वापस लौट रहे थे. इसी दौरान भंकरपुर गांव के नजदीक शिवकुमार ने एंबुलेंस का सायरन बजा दिया, तभी सड़क किनारे खड़े अनिल और विष्णु ने एंबुलेंस कर्मी से कहा कि तुमने सायरन क्यों बजाया.
इसे भी पढ़ें- Defence Expo : समापन पर बोले राजनाथ सिंह, रक्षा के क्षेत्र में विश्व का केंद्र बनेगा भारत
इसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बीच अनिल और विष्णु ने साथियों को बुलाकर एंबुलेंस कर्मी की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी और एंबुलेंस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़ित एंबुलेंसकर्मियों ने राया थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.