मथुरा: शनिवार को गोस्वामी समाज की बहुओं ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिलाओं ने बांकेबिहारी मंदिर (Banke Bihari temple Mathura) में जांच के लिए गठित कमेटी से शिकायत की. महिलाओं ने मंदिर के सभी द्वार से प्रवेश लेने की मांग की.
बांकेबिहारी मंदिर (Banke Bihari temple Mathura) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हुए हादसे के बाद जांच के लिए कमेटी गठित की गई थी. यह कमेट शनिवार को फिर से मंदिर पहुंची. बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला आरती के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत और कई श्रद्धालु घायल हो गए थे. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस प्रकरण की जांच के लिए 2 सदस्यीय जांच टीम प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता में गठित की गई थी.
कमेटी के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी और मंडलायुक्त ने पहले जांच प्रक्रिया में मंदिर परिसर और आसपास की गलियों का निरीक्षण किया. मंदिर के सेवायत गोस्वामियों से घटना के बारे में जानकारी ली. बांकेबिहारी कॉरिडोर निर्माण को लेकर आए सुझावों के तहत कमेटी ने विश्वनाथ कॉरिडोर और विंध्याचल कॉरिडोर का भी अवलोकन किया. शनिवार को दोबारा बांके बिहारी मंदिर पहुंचे कमेटी के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी और मंडलायुक्त ने मंदिर के सेवायत गोस्वामियों के साथ बैठक की. गोस्वामी समाज की महिलाओं ने कमेटी के समक्ष अपनी मांग रखी कि उन्हें मंदिर में प्रवेश केवल गेट नंबर 5 से ही नहीं, बल्कि सभी गेटों से दिया जाए. वहीं, मंदिर में वीआईपी कल्चर खत्म किए जाने की मांग रखी. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे मंदिर को बंद कर अनशन पर बैठेंगी.
पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने बताया कि गोस्वामी समाज की बहुओं से उन्होंने बात की है और उसके बाद गोस्वामी समाज के लोगों के साथ बैठक भी की. उन्होंने मंदिर (Banke Bihari temple Mathura) का निरीक्षण कर समस्याओं के संबंध में जिले के अधिकारियों से विचार-विमर्श किया और उसके बाद अपनी रिपोर्ट में जो भी ठीक लगेगा उसे वह प्रशासन के सामने रखेंगे. शनिवार को एक बार फिर से जांच कमेटी मंदिर पहुंची जहां गोस्वामी बहुओं से जांच कमेटी द्वारा उनके सुझाव लिए गए. इस दौरान गोस्वामी बहुओं ने मंदिर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया. महिलाओं ने बताया कि जब भी वह दर्शन करने के लिए आती हैं, पुलिसकर्मियों द्वारा धक्का देकर उन्हें भगाया जाता है.
पढें- मथुरा पुलिस और नोएडा STF की संयुक्त कार्रवाई में 4 करोड़ से ऊपर का गांजा बरामद