मथुरा: जिले के भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला है. युवक की पहचान मुरैना निवासी के रूप में हुई है. मृतक युवक बुधवार को सुबह घर से जॉब इंटरव्यू देने के लिए ग्वालियर जाने के लिए कह कर निकला था. मृतक युवक के परिजनों ने युवक की अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
मृतक के भाई जय सिंह ने बताया कि नरोत्तम ग्वालियर में इंटरव्यू देने के लिए गया था. चार बजे के करीब मेरे पास व्हाट्सएप पर मैसेज आया जिसमें लिखा था कि मेरा अपहरण हो गया है. मेरी जान के खतरा है. लेकिन काम में बिजी होने के कारण वह मैसेज नहीं पढ़ पाया. देर शाम जीआरपी मथुरा से सूचना आई कि भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के नजदीक नरोत्तम का शव पड़ा हुआ है. जय सिंह कहा कि नरोत्तम का किसी ने अपहरण कर उसकी हत्या कर दी और हादसा दिखाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप