मथुरा: जिले के गोवर्धन राधा कुंड बैरियर वृंदावन मार्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उस वीडियो में यह देखा जा रहा है कि एक युवक जबरन बैरिकेडिंग से अपनी गाड़ी को गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में ले जाने का प्रयास कर रहा है. पुलिस जब उसको रोकती है तो वह पुलिसकर्मियों से अभद्रता करता हुआ नजर आ रहा है. वह युवक अपने आप को भाजपा नेता बता रहा है और अपना नाम अशोक शर्मा बताया.
गौरतलब है कि गोवर्धन में चल रहे मुड़िया पुणो में बाहर से आए श्रद्धालु भक्तों की सुविधा के लिए मथुरा पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं की गई है, जिससे कि किसी भी श्रद्धालु को कोई समस्या न आए. उसके चलते परिक्रमा मार्ग में चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रखा गया है. लेकिन इसके बावजूद भी अपने आप को भाजपा नेता बता रहे युवक ने जबरन परिक्रमा मार्ग से अपनी गाड़ी ले जाने का प्रयास किया.
इसे भी पढ़ेंः गोंडा में लव जिहाद: सब इंस्पेक्टर के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मुकदमा दर्ज, नाम बदलकर किया था दुष्कर्म
अभद्रता कर रहे व्यक्ति ने अपने आप को गौतमबुध नगर जेवर का रहने वाला बताया है. उसने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा उसकी गाड़ी रोके जाने पर वह आग बबूला हो गया और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने लगा. यही नहीं गाड़ी रोके जाने पर एसएसपी और डीएम को मौके पर बुलाने के लिए भी धमकी देने लगा.नोट:ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप