लखनऊ : नगर निगम ने भवन स्वामियों को हाउस टैक्स जमा करने के लिए विशेष छूट के साथ सुनहरा अवसर भी दिया है. जुलाई महीने में पड़ने वाले दो रविवार को नगर निगम के सभी कैश काउंटर खोले जाएंगे. इसके लिए सभी जोनल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. नगर निगम की गृहकर आय में वृद्धि के उद्देश्य से प्रशासन की तरफ से जुलाई महीने में सार्वजनिक अवकाश को कैंसिल कर दिया गया है.
जुलाई महीने के बचे हुए दोनों रविवार के दिन नगर निगम के सभी जोनल अधिकारियों की कार्यालय पर ड्यूटी लगा दी गई है. सभी आठ जोनों पर कैश काउंटर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे. लखनऊ नगर निगम प्रशासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुसार भवन स्वामियों को गृहकर जमा करने के लिए विशेष छूट दी गई थी. प्रशासन की तरफ से गृहकर में 10 प्रतिशत की छूट दी गई थी. जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित हुई थी.
ये भी पढ़ें : यूपी में कांग्रेस ने बदले जिलों के प्रभारी, नए अध्यक्ष पर सस्पेंस बरकरार
नगर निगम अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि लोगों को मिली हुई छूट में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. इसलिए नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने लोगों को सहूलियत देने के लिए अगले दोनों रविवार को कार्यालय के कैश काउंटर खोलने के आदेश दिए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप