ETV Bharat / city

स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की जन्मशती पर लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित होगा युवा महोत्सव - lucknow news

यूपी की राजधानी लखनऊ में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की जन्मशती के मौके पर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

etv bharat
रीता बहुगुणा जोशी
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 11:11 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की जन्मशती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. राजधानी लखनऊ में ऑल इंडिया हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति की तरफ से दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय में किया जाएगा. भारत सरकार के संस्कृति विभाग की तरफ से ऑल इंडिया सोसायटी ऑफ एजुकेशन ने तीन बड़े राज्यस्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किए हैं.

जानकारी देतीं रीता बहुगुणा जोशी

पहला राज्य स्तरीय दो दिवसीय युवा महोत्सव उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 24 और 25 नवंबर को संपन्न हुआ है. अब लखनऊ में 14 और 15 दिसंबर को दो दिवसीय महोत्सव आयोजित होगा. इसमें 25 विश्वविद्यालय और व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों के सैकड़ों युवा शामिल होंगे. इस मौके पर मिशन फाइट बैक सोसाइटी की तरफ से हेमवती नंदन बहुगुणा की स्मृति में महिला हॉस्टल के लिए एक सेनेटरी नैपकिन मशीन और इनसिनीरेटर भेंट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: बारिश की बूंदों ने छिनी किसानों के चेहरे की मुस्कान

समिति की उपाध्यक्ष हेमवती नंदन बहुगुणा की पुत्री और सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने बताया-

  • स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के जन्म शताब्दी पर पूरे देश में जगह-जगह युवा महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं.
  • संस्कृति विभाग की तरफ से ऑल इंडिया सोसाइटी फॉर एजुकेशन की तरफ से आयोजित हो रहे हैं.
  • हेमवती नंदन बहुगुणा समिति की मैं उपाध्यक्ष हूं.
  • मैं भी सहयोगी के रूप में उनकी मदद कर रही हूं.
  • लखनऊ विश्वविद्यालय में 14 और 15 दिसंबर को दो दिवसीय युवा महोत्सव आयोजित होगा.
  • पूरे प्रदेश से करीब 400 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.
  • इसका उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे और सांसद रवि किशन के साथ ही योगी सरकार में मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री स्वाति सिंह समेत अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
  • इसका समापन और पुरस्कार वितरण राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी.
  • दो दिवसीय कार्यक्रम में छह प्रतियोगिताएं मुख्य रूप से रखी गई हैं.
  • विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी.

रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि बहुत बड़ा कार्यक्रम है. आज सुबह से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. मुझे उम्मीद है कि हजारों युवा इसमें हिस्सेदारी करेंगे. युवाओं से संबंधित संदेश दिलवाने के लिए कई कार्यक्रम रखे गए हैं. दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के प्रतिभाशाली युवा इसमें भाग लेंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी प्रोफेसर इसमें साथ दे रहे हैं.

युवा महोत्सव में खेलकूद, वाद-विवाद, गायन, चित्रकला, कविता और लघु नाट्य जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. इस मौके पर समिति द्वारा उनके जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 200 पृष्ठों के एक स्मृति ग्रंथ का विमोचन करेंगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की जन्मशती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. राजधानी लखनऊ में ऑल इंडिया हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति की तरफ से दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय में किया जाएगा. भारत सरकार के संस्कृति विभाग की तरफ से ऑल इंडिया सोसायटी ऑफ एजुकेशन ने तीन बड़े राज्यस्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किए हैं.

जानकारी देतीं रीता बहुगुणा जोशी

पहला राज्य स्तरीय दो दिवसीय युवा महोत्सव उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 24 और 25 नवंबर को संपन्न हुआ है. अब लखनऊ में 14 और 15 दिसंबर को दो दिवसीय महोत्सव आयोजित होगा. इसमें 25 विश्वविद्यालय और व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों के सैकड़ों युवा शामिल होंगे. इस मौके पर मिशन फाइट बैक सोसाइटी की तरफ से हेमवती नंदन बहुगुणा की स्मृति में महिला हॉस्टल के लिए एक सेनेटरी नैपकिन मशीन और इनसिनीरेटर भेंट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: बारिश की बूंदों ने छिनी किसानों के चेहरे की मुस्कान

समिति की उपाध्यक्ष हेमवती नंदन बहुगुणा की पुत्री और सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने बताया-

  • स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के जन्म शताब्दी पर पूरे देश में जगह-जगह युवा महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं.
  • संस्कृति विभाग की तरफ से ऑल इंडिया सोसाइटी फॉर एजुकेशन की तरफ से आयोजित हो रहे हैं.
  • हेमवती नंदन बहुगुणा समिति की मैं उपाध्यक्ष हूं.
  • मैं भी सहयोगी के रूप में उनकी मदद कर रही हूं.
  • लखनऊ विश्वविद्यालय में 14 और 15 दिसंबर को दो दिवसीय युवा महोत्सव आयोजित होगा.
  • पूरे प्रदेश से करीब 400 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.
  • इसका उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे और सांसद रवि किशन के साथ ही योगी सरकार में मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री स्वाति सिंह समेत अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
  • इसका समापन और पुरस्कार वितरण राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी.
  • दो दिवसीय कार्यक्रम में छह प्रतियोगिताएं मुख्य रूप से रखी गई हैं.
  • विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी.

रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि बहुत बड़ा कार्यक्रम है. आज सुबह से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. मुझे उम्मीद है कि हजारों युवा इसमें हिस्सेदारी करेंगे. युवाओं से संबंधित संदेश दिलवाने के लिए कई कार्यक्रम रखे गए हैं. दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के प्रतिभाशाली युवा इसमें भाग लेंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी प्रोफेसर इसमें साथ दे रहे हैं.

युवा महोत्सव में खेलकूद, वाद-विवाद, गायन, चित्रकला, कविता और लघु नाट्य जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. इस मौके पर समिति द्वारा उनके जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 200 पृष्ठों के एक स्मृति ग्रंथ का विमोचन करेंगी.

Intro:स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की जन्मशती पर लविवि में आयोजित होगा युवा महोत्सव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की जन्मशती पर राजधानी लखनऊ में ऑल इंडिया हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति की तरफ से दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन होगा। भारत सरकार के संस्कृति विभाग की तरफ से ऑल इंडिया सोसायटी आफ एजुकेशन ने तीन बड़े राज्यस्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किए हैं। पहला राज्य स्तरीय दो दिवसीय युवा महोत्सव उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 24 और 25 नवंबर को संपन्न हुआ है अब लखनऊ में 14 और 15 दिसंबर को दो दिवसीय महोत्सव आयोजित होगा। इसमें 25 विश्वविद्यालय और व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों के सैकड़ों युवा शामिल होंगे। इस मौके पर मिशन फाइट बैक सोसाइटी की तरफ से हेमवती नंदन बहुगुणा की स्मृति में महिला हॉस्टल के लिए एक सेनेटरी नैपकिन मशीन और इनसिनीरेटर भेंट किया जाएगा। समिति की उपाध्यक्ष हेमवती नंदन बहुगुणा की पुत्री और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं वर्तमान सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने ये जानकारी दी।


Body:उन्होंने बताया कि स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के जन्म शताब्दी वर्ष में पूरे देश में जगह-जगह पर युवा महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। संस्कृति विभाग की तरफ से ऑल इंडिया सोसाइटी फॉर एजुकेशन की तरफ से आयोजित हो रहे हैं। हेमवती नंदन बहुगुणा समिति की मैं उपाध्यक्ष हूं। मैं भी सहयोगी के रूप में उनकी मदद कर रही हूं। लखनऊ विश्वविद्यालय में 14 और 15 दिसंबर को दो दिवसीय युवा महोत्सव आयोजित होगा। पूरे प्रदेश से करीब 400 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इसका उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे और सांसद रवि किशन के साथ ही योगी सरकार में मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री स्वाति सिंह समेत अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इसका समापन और पुरस्कार वितरण राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। दो दिवसीय कार्यक्रम में छह प्रतियोगिताएं मुख्य रूप से रखी गई हैं। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी। उन्होंने बताया कि बहुत बड़ा कार्यक्रम है। आज सुबह से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। मुझे उम्मीद है कि हजारों युवा इसमें हिस्सेदारी करेंगे। युवाओं से संबंधित संदेश दिलवाने के लिए कई कार्यक्रम रखे गए हैं। दिल्ली मुंबई और लखनऊ के प्रतिभाशाली युवा इस में भाग लेंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी प्रोफेसर इसमें साथ दे रहे हैं।

अखिल पाण्डेय, संवाददाता, ई टीवी भारत, बाराबंकी
09336864096





Conclusion:युवा महोत्सव में खेलकूद, वाद-विवाद, गायन, चित्रकला, कविता और लघु नाट्य जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस मौके पर समिति द्वारा उनके जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म दिखाई जाएगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 200 पृष्ठों के एक स्मृति ग्रंथ का विमोचन करेंगी।


अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.