लखनऊ: आशियाना थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात कुछ दबंगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. युवक अपने घर से बाहर टहलने के लिए निकला था. इसी दौरान कुछ दबंगों ने युवक की गर्दन पर चाकू से वार किया. इस हमले में रफीक नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जब उसके परिवार के लोगों को सूचना मिली तो वो उसके पास पहुंचे. वो रफीक को लेकर एक निजी अस्पताल में गए. रफीक का घाव काफी लंबा था और इसीलिए डॉक्टरों ने उसकी गर्दन पर 15 टांके लगाए. आशियाना थाना क्षेत्र बांग्ला बाजार भद्रक निवासी रफीक ने बताया कि वो रात में खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकला था. तभी चंद्रिका मंदिर के पास पीछे से आए तीन युवकों ने उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. रफीक वहीं घायल होकर गिर गया.
घायल रफीक किसी तरह घर के पास पहुंचा. जब परिवार को लोगों ने उसको खून से लथपथ देखा तो वो उसे अस्पताल लेकर गए. आशियाना पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करने की बात कह रही है. पुलिस का कहना है कि वारदात स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
आरोप है कि जब फोन पर इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी गयी तो पुलिस वहां नहीं पहुंची. इलाज के बाद परिजन रफीक को लेकर सुबह घर पहुंचे. उसके बाद लिखित तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू की गयी. रफीक के भाई का आरोप है कि जब वो मामले की शिकायत करने पहुंचा, तो आशियाना पुलिस काफी देर तक हीला हवाली करती रही. पुलिस रफीक पर हमले का कारण जानने के लिए इस मामले के हर पहलू की तफ्तीश कर रही है. बदमाशों ने रफीक की जान लेने की पूरी कोशिश की थी लेकिन समय पर परिजनों के पहुंचने के कारण उसकी जान बच गयी.