लखनऊ: जिले के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के अंतर्गत दोस्त ही अपने दोस्त की जान का दुश्मन बन बैठा. दो दोस्तों के बीच हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष बन गया. युवक ने अपने दोस्त के ऊपर नुकीली वस्तु से हमला कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने घायल को ट्रॉमा अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच में जुटी है.
बताया जाता है कि नशे में धुत दोनों दोस्तों में किसी बात को लेकर आपसी टकराव हो गया. टकराव इतना बढ़ गया कि वजीरगंज का रहने वाला आरोपी युवक तप्पे ने अपने दोस्त हुसैनाबाद निवासी इकराम अंसारी पर नुकीली वस्तु से पेट पर हमला कर दिया. उसके बाद मौके से फरार हो गया. पीड़ित इकराम अंसारी ने घायल अवस्था में इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल ट्रॉमा अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पीड़ित से मामले की पूछताछ कर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी दोस्त तप्पे को घंटाघर से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित के तरफ से तहरीर दी गई है. तप्पे के खिलाफ ठाकुरगंज पुलिस ने धारा 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.