ETV Bharat / city

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की निवेश परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया जाए: योगी आदित्यनाथ - औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा है कि तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (3rd ground breaking ceremony) में शुभारम्भ की गयीं परियोजनाओं के क्रियान्वयन में उद्यमियों को हर सम्भव सहयोग और मदद प्रदान की जाए.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 8:57 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा है कि तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (3rd ground breaking ceremony) में शुभारम्भ की गयी परियोजनाओं के क्रियान्वयन में उद्यमियों को हर सम्भव सहयोग और मदद प्रदान की जाए. सम्बन्धित विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव अपने सेक्टर से जुड़ी परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करें और निवेशकों के साथ सतत संवाद बनाए रखें.

मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक बैठक में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के पश्चात की जा रही कार्रवाई की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस आयोजन में 80,224 करोड़ रुपये के निवेश की. 1406 परियोजनाओं का शुभारम्भ किया गया. इन परियोजनाओं से लगभग 5 लाख प्रत्यक्ष और लगभग 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा. औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन की दृष्टि से यह परियोजनाएं अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इनके क्रियान्वयन की स्थिति की नियमित मॉनिटरिंग की जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर का बनाने की दिशा में योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है. इसके लिए जहां एक ओर बजट का आकार बढ़ाते हुए व्यापक स्तर पर विकास और कल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, वहीं, दूसरी ओर निवेश को प्रोत्साहित करके प्रदेश के औद्योगिक विकास और युवाओं के लिए रोजगार के व्यापक अवसर भी सृजित किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः प्रयागराज हिंसा: मास्टर माइंड जावेद पंप का दो मंजिला मकान जमींदोज

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूंजी निवेश के लिए उत्तर प्रदेश एक आकर्षक गंतव्य के रूप में उभरा है. वर्तमान सरकार ने विगत 5 सालों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कार्य का लाभ नए निवेशकों को आकर्षित करने और पूंजी निवेश लाने में निश्चित रूप से मिलेगा. उन्होंने पूंजी निवेश और 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए अल्पकालिक के साथ ही दीर्घकालिक रणनीति बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की प्रमुख परियोजनाओं में 25 प्रतिशत परियोजनाएं डेटा सेन्टर की स्थापना, 14 प्रतिशत कृषि व सम्बद्ध क्षेत्र, 10 प्रतिशत आईटी एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स, 8 प्रतिशत इन्फ्रास्ट्रक्चर, 8 प्रतिशत मैन्युफैक्चरिंग, 7 प्रतिशत हैण्डलूम और टैक्सटाइल, 6 प्रतिशत रिन्युएबल एनर्जी और 6 प्रतिशत एमएसएमई सेक्टर से सम्बन्धित हैं.

सभी सम्बन्धित विभाग ये सुनिश्चित करें कि उनके सेक्टर में स्थापित हो रही निवेश परियोजनाओं को नीतियों के तहत अनुमन्य सभी प्रोत्साहन और सुविधाएं समय से प्राप्त होती रहें, जिन जिलों में परियोजनाएं स्थापित हो रही हैं, वहां के जिला प्रशासन से समन्वय बनाते हुए यह सुनिश्चित करें कि उद्यमियों को स्थानीय स्तर पर मिलने वाली समस्त सुविधाएं सुचारु रूप से प्राप्त हो.

सीएम ने पुलिस विभाग में भर्ती 9,534 अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उपनिरीक्षक एवं समकक्ष पदों पर चयनित 9,534 अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस बल में सेवा हेतु चयनित किए गए यह युवा प्रदेश में अमन-चैन के माहौल को कायम रखने, इसके साथ ही कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे. प्रदेश पुलिस के इतिहास में पहली बार इतनी विशाल संख्या में एक साथ सीधी भर्ती द्वारा उपनिरीक्षकों के चयन से विभाग की कार्यदक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा है कि तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (3rd ground breaking ceremony) में शुभारम्भ की गयी परियोजनाओं के क्रियान्वयन में उद्यमियों को हर सम्भव सहयोग और मदद प्रदान की जाए. सम्बन्धित विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव अपने सेक्टर से जुड़ी परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करें और निवेशकों के साथ सतत संवाद बनाए रखें.

मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक बैठक में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के पश्चात की जा रही कार्रवाई की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस आयोजन में 80,224 करोड़ रुपये के निवेश की. 1406 परियोजनाओं का शुभारम्भ किया गया. इन परियोजनाओं से लगभग 5 लाख प्रत्यक्ष और लगभग 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा. औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन की दृष्टि से यह परियोजनाएं अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इनके क्रियान्वयन की स्थिति की नियमित मॉनिटरिंग की जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर का बनाने की दिशा में योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है. इसके लिए जहां एक ओर बजट का आकार बढ़ाते हुए व्यापक स्तर पर विकास और कल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, वहीं, दूसरी ओर निवेश को प्रोत्साहित करके प्रदेश के औद्योगिक विकास और युवाओं के लिए रोजगार के व्यापक अवसर भी सृजित किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः प्रयागराज हिंसा: मास्टर माइंड जावेद पंप का दो मंजिला मकान जमींदोज

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूंजी निवेश के लिए उत्तर प्रदेश एक आकर्षक गंतव्य के रूप में उभरा है. वर्तमान सरकार ने विगत 5 सालों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कार्य का लाभ नए निवेशकों को आकर्षित करने और पूंजी निवेश लाने में निश्चित रूप से मिलेगा. उन्होंने पूंजी निवेश और 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए अल्पकालिक के साथ ही दीर्घकालिक रणनीति बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की प्रमुख परियोजनाओं में 25 प्रतिशत परियोजनाएं डेटा सेन्टर की स्थापना, 14 प्रतिशत कृषि व सम्बद्ध क्षेत्र, 10 प्रतिशत आईटी एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स, 8 प्रतिशत इन्फ्रास्ट्रक्चर, 8 प्रतिशत मैन्युफैक्चरिंग, 7 प्रतिशत हैण्डलूम और टैक्सटाइल, 6 प्रतिशत रिन्युएबल एनर्जी और 6 प्रतिशत एमएसएमई सेक्टर से सम्बन्धित हैं.

सभी सम्बन्धित विभाग ये सुनिश्चित करें कि उनके सेक्टर में स्थापित हो रही निवेश परियोजनाओं को नीतियों के तहत अनुमन्य सभी प्रोत्साहन और सुविधाएं समय से प्राप्त होती रहें, जिन जिलों में परियोजनाएं स्थापित हो रही हैं, वहां के जिला प्रशासन से समन्वय बनाते हुए यह सुनिश्चित करें कि उद्यमियों को स्थानीय स्तर पर मिलने वाली समस्त सुविधाएं सुचारु रूप से प्राप्त हो.

सीएम ने पुलिस विभाग में भर्ती 9,534 अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उपनिरीक्षक एवं समकक्ष पदों पर चयनित 9,534 अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस बल में सेवा हेतु चयनित किए गए यह युवा प्रदेश में अमन-चैन के माहौल को कायम रखने, इसके साथ ही कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे. प्रदेश पुलिस के इतिहास में पहली बार इतनी विशाल संख्या में एक साथ सीधी भर्ती द्वारा उपनिरीक्षकों के चयन से विभाग की कार्यदक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.