ETV Bharat / city

लखनऊ: कोटा आवंटन को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन - Women protest in lucknow

यूपी के लखनऊ के मलिहाबाद में शुक्रवार को महिलाओं ने सरकारी राशन की दुकान के आवंटन को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसान यूनियन ने भी महिलाओं का समर्थन किया.

Women protest
लखनऊ: कोटा आवंटन को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 10:57 PM IST

लखनऊ: मलिहाबाद में राशन दुकान के आवंटन में धांधली और राजगुरु स्वयं सहायता समूह के बैंक खाते में गडबडी की शिकायत लेकर महिलाएं तहसील पहुंची थीं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान न होने से आक्रोशित महिलाओं ने शुक्रवार को ब्लॉक परिषर पर ताला जड़कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. किसान यूनियन ने भी महिलाओं का समर्थन किया. वहीं मौके पर पहुंचकर तहसीलदार ने समस्या समाधान के आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया.

डीएम के आश्वासन पर नहीं पहुंचे अधिकारी
डीएम द्वारा एसडीएम और बीडीओ को गुरुवार को गांव जाकर मामले के निस्तारण किए जाने के आदेश दिए गए थे. इसके बाद भी कोई अधिकारी गांव नहीं पहुंचा. पूरे दिन महिलाएं एकत्र होकर इंतजार करती रहीं. इससे नाराज महिलाओं ने शुक्रवार को खण्ड विकास कार्यालय मलिहाबाद गेट पर ताला जड़ दिया और गेट पर बैठकर प्रदर्शन करने लगी.

महिलाओं की इस लड़ाई को समर्थन देते हुए भारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह चौहान तमाम साथियों सहित प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि कोटा आवंटन प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है. ग्राम प्रधान द्वारा अपने समर्थक को कोटा दिलाने के लिए धांधली की जा रही है. वहीं प्रदर्शन कर रही अंजली शर्मा, कमरून्निशा, सुनीता निगम आदि महिलाओं ने आरोप लगाया कि आवंटन प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गई. साथ ही तहसील दिवस में जिलाधिकारी द्वारा आदेश दिये जाने के बावजूद कोई भी अधिकारी गुरुवार को गांव नहीं पहुंचा.

तहसीलदार मलिहाबाद शम्भू शरण ने महिलाओं से सोमवार को संबंधित अधिकारियों के गांव पहुंचने की बात कही. तहसीलदार के आश्वासन पर महिलाओं ने प्रदर्शन समाप्त किया. इसके साथ ही महिलाओं को कोटा आवंटन में पूरी तरह से पारदर्शिता होने के लिए संतुष्ट किया. वहीं महिलाओं ने न्याय न मिलने पर पुनः प्रदर्शन करने की बात कही.

लखनऊ: मलिहाबाद में राशन दुकान के आवंटन में धांधली और राजगुरु स्वयं सहायता समूह के बैंक खाते में गडबडी की शिकायत लेकर महिलाएं तहसील पहुंची थीं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान न होने से आक्रोशित महिलाओं ने शुक्रवार को ब्लॉक परिषर पर ताला जड़कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. किसान यूनियन ने भी महिलाओं का समर्थन किया. वहीं मौके पर पहुंचकर तहसीलदार ने समस्या समाधान के आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया.

डीएम के आश्वासन पर नहीं पहुंचे अधिकारी
डीएम द्वारा एसडीएम और बीडीओ को गुरुवार को गांव जाकर मामले के निस्तारण किए जाने के आदेश दिए गए थे. इसके बाद भी कोई अधिकारी गांव नहीं पहुंचा. पूरे दिन महिलाएं एकत्र होकर इंतजार करती रहीं. इससे नाराज महिलाओं ने शुक्रवार को खण्ड विकास कार्यालय मलिहाबाद गेट पर ताला जड़ दिया और गेट पर बैठकर प्रदर्शन करने लगी.

महिलाओं की इस लड़ाई को समर्थन देते हुए भारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह चौहान तमाम साथियों सहित प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि कोटा आवंटन प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है. ग्राम प्रधान द्वारा अपने समर्थक को कोटा दिलाने के लिए धांधली की जा रही है. वहीं प्रदर्शन कर रही अंजली शर्मा, कमरून्निशा, सुनीता निगम आदि महिलाओं ने आरोप लगाया कि आवंटन प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गई. साथ ही तहसील दिवस में जिलाधिकारी द्वारा आदेश दिये जाने के बावजूद कोई भी अधिकारी गुरुवार को गांव नहीं पहुंचा.

तहसीलदार मलिहाबाद शम्भू शरण ने महिलाओं से सोमवार को संबंधित अधिकारियों के गांव पहुंचने की बात कही. तहसीलदार के आश्वासन पर महिलाओं ने प्रदर्शन समाप्त किया. इसके साथ ही महिलाओं को कोटा आवंटन में पूरी तरह से पारदर्शिता होने के लिए संतुष्ट किया. वहीं महिलाओं ने न्याय न मिलने पर पुनः प्रदर्शन करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.