लखनऊ: पार्टी दफ्तर के बाहर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने उन्नाव से आई महिला ने की आत्मदाह की कोशिश की. गाड़ी सामने आने पर महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाला था. महिला का आरोप है कि उन्नाव के सपा नेता राजोल सिंह ने उनकी बेटी को दो महीने से किडनैप कर रखा है और कोई भी कुछ कर नहीं रहा है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जब सपा पार्टी ऑफिस से अपने घर के लिए रवाना हो रहे थे, तो उनकी गाड़ी के आगे उन्नाव की महिला ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला को पेट्रोल डालते हुए अखिलेश यादव ने भी देखा, लेकिन उनकी गाड़ी फर्राटा मारते हुए चली गयी. वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को रोक लिया और उसको बचा लिया.
ये भी पढ़ें- अखिलेश के जिन्ना प्रेम पर संबित की चुटकी, बोले- जो जिन्ना से करे प्यार वो पाकिस्तान...
महिला का आरोप है कि दो महीने से उनकी बेटी को उन्नाव जिले के दबंग नेता राजोल सिंह ने अपने घर पर बंधक बना रखा है. इस बात की शिकायत उन्होंने थाने से लेकर पुलिस कप्तान तक की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. राजोल का संबंध समाजवादी पार्टी से है. ये पता चलने पर वो उन्नाव से सोमवार को लखनऊ में सपा कार्यालय पहुंची थीं. वो अखिलेश यादव से मिलने की कोशिश कर रही थीं. उनको किसी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मिलने नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने अखिलेश यादव को कार्यालय से निकलते देख आत्महत्या करने को कोशिश की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप