लखनऊ : मलिहाबाद के एक गांव में शुक्रवार दोपहर कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग करते समय एक महिला के हाथ में गोली जा लगी. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई. वहां मौजूद लोगों ने तत्काल महिला को उपचार के लिए ट्रामा में भर्ती कराया है. पुलिस तीन भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
लखनऊ के ग्रामीण थाना अंतर्गत मलिहाबाद स्थित रहीमाबाद के चैना गांव में आनंद दीक्षित के बेटे का अन्नप्रासन था. इसमें आस पड़ोस के लोग औऱ रिश्तेदार शामिल हुए थे. तभी आनंद दीक्षित के छोटे भाई अजीत दीक्षित ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी. हर्ष फायरिंग के दौरान घर की खिड़की के पास खड़ी पड़ोस की महिला उमा दीक्षित के हाथ में गोली लग गई. इससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. महिला को तत्काल इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
महिला हालत खतरे से बाहर : क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज रहीमाबाद के चैना गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान एक महिला के गोली लग गई. उन्हें इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. फिलहाल परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें : नाबालिग भतीजी को लेकर फरार हुआ चाचा, पुलिस ने एक महीने बाद दर्ज किया मुकदमा
नहीं मिली कोई तहरीर : पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार ने बताया कि घायल महिला की ओर से अभी तक कोई भी तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप