लखनऊ : राजधानी के कैसरबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत होटल 9 in में पुलिस को एक लड़की का शव मिला है. बताया जा रहा है कि रात में रूम बुक किया गया था. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, कैसरबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत होटल 9 in में सोमवार को रूम बुक किया गया था. रात में एक युवक और एक युवती रुक थे. अगले दिन सुबह होटल कर्मचारियों को घटना की जानकारी हुई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस को कमरे से युवती का शव मिला है जबकि लड़का मौके से फरार बताया जा रहा है.
डीसीपी पश्चिम एस चिन्नपा ने बताया कि रूम बुक करवाने वाले का पता लोकल है. अभी पुलिस को पूरी जानकारी नहीं मिली है. जानकारी ली जा रही है. फिलहाल युवती की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. साथ ही लड़के की तलाश की जा रही है.