लखनऊः उत्तर प्रदेश में मानसून इस बार समय से पहले आने की उम्मीद मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) ने जताई है. इससे पहले वर्ष 2008 में मानसून 12 जून को उत्तर प्रदेश पहुंचा था. इस बार मानसून समय से पहले यानी 11 या 12 जून को प्रदेश में प्रवेश कर सकता है.
पिछले साल 17 जून को आया था मानसून
उत्तर प्रदेश में 15 जून को मानसून आने की सामान्य तारीख मानी जाती है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017 में प्रदेश में मानसून 26-27 जून को आया था, लखनऊ में 29 जून को पहुंचा था. वर्ष 2018 मे प्रदेश में 27 जून को आने के बाद मानसून अगले 24 घंटों में लखनऊ पहुंच गया. वर्ष 2019 में 22 जून को प्रदेश में आने के बाद मानसून 25 जून तक लखनऊ में आमद दर्ज कराई. वर्ष 2020 में 17 जून को प्रदेश और 19 जून को मानसून लखनऊ पहुंचा था.
अच्छी बारिश होने का अनुमान
मौसम वैज्ञानिक (Meteorologist) डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल से होते हुए बिहार के रास्ते से पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा. इस बार समय से पहले मानसून आने के साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश होने का अनुमान है. डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिसके कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में 11 या 12 जून तक मानसून दस्तक देगा.
यह भी पढ़ें-Orange alert: प्रदेश में बदला रहेगा मौसम का मिजाज, बारिश दिलाएगी गर्मी से निजात
मानसून पर एल नीनो का प्रभाव नहीं
डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया ईएल नीनो के कारण मानसून कमजोर रहता है और सामान से कम बारिश होती है. लेकिन इस बार मानसून पर एल नीनो का प्रभाव नहीं है, जिसके कारण सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है. डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में प्री मानसून बारिश शुरू हो चुकी है. जिसका असर पूर्वी उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. आने वाले 2 से 3 दिनों तक प्री मानसून बारिश देखने को मिलेगी.