उज्जैन: अपराधी विकास दुबे का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. 9 जुलाई के इस वीडियो में विकास दुबे उज्जैन महाकाल मंदिर के ठीक सामने भस्म आरती गेट के पास फूल वाले की दुकान पर जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि विकास दुबे बिना किसी डर के मुंह पर बिना मास्क लगाए घूम रहा है. इस दौरान उसके हाथ में एक बैग भी दिख रहा है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि विकास को किसी तरह का कोई खौफ नहीं था और वह आराम से बैग लेकर घुमता नजर आ रहा है.
वीडियो में विकास दुबे दुकानदार के पास जाते हुए दिखाई दे रहा है, जिसने विकास दुबे को उज्जैन में पहचाना था. विकास दुबे की पहचान के मामले में एक नई जानकारी हाथ लगी है. इसके लिए महाकाल मंदिर प्रशासक की ओर से 6 से अधिक कर्मचारियों से पूछताछ की गई है. दरअसल, गैंगस्टर विकास दुबे पर यूपी पुलिस ने 5 लाख रुपये की राशि रखी थी. वहीं विकास दुबे के पकड़ने के बाद पुलिस को इनाम राशि के लिए दावा किया गया है. दरअसल, इनाम राशि किसे दिया जाए. इसे लेकर यूपी पुलिस ने उज्जैन पुलिस को एक पत्र लिखा है. इसे लेकर तीन अधिकारियों की समिति बनाई गई है. अब यह तय होना बाकी है कि पुलिस विभाग कितने लोगों के नाम इनाम के लिए भेजती है.
उज्जैन पुलिस ने 9 जुलाई को विकास दुबे को महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया. वहीं 10 जुलाई की सुबह यूपी एसटीएफ विकास को उज्जैन से कानपुर ले जा रही थी. इस दौरान रास्ते में हुए मुठभेड़ में विकास का एनकाउंटर हो गया. विकास दुबे पर 2 जुलाई की रात कानपुर के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मी को मारने का आरोप था.
इसे भी पढ़ें- विकास दुबे की मां ने छोटे बेटे से की अपील, कहा- तुम निर्दोष हो, बाहर आ जाओ