ETV Bharat / city

जानिए कंडक्टर पर कौन बना रहा बेटिकट यात्रा कराने का दबाव, वीडियो वायरल - लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Services Limited) के गोमती नगर डिपो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें परिचालक से चालक ड्यूटी टाइम, नाश्ता, खाने का पूरा खर्चा और शाम को दो सौ से ₹500 देने की मांग कर रहा है.

वीडियो वायरल
वीडियो वायरल
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 7:37 PM IST

लखनऊ : लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Services Limited) के गोमती नगर डिपो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें परिचालक से चालक ड्यूटी टाइम, नाश्ता, खाने का पूरा खर्चा और शाम को दो सौ से ₹500 देने की मांग कर रहा है. यह सब खर्च उठाने के लिए टिकट चोरी के लिए भी मजबूर किया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा और सुना जा सकता है कि किस तरह से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कंडक्टर पर दबाव बनाया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Services Limited) में अक्सर चेकिंग के दौरान यह सामने आता है कि कंडक्टर छोटी दूरी के यात्रियों के टिकट ही नहीं बनाता है. सीधे यह पैसे अपनी जेब में रखता है, जिससे विभाग को काफी नुकसान होता है. हालांकि जो वीडियो वायरल हो रहा है इसमें यह भी समझ आ रहा है कि किस तरह से चालक परिचालकों पर बेटिकट यात्रा कराने का दबाव बनाते हैं और यह दबाव सिर्फ चालकों की तरफ से परिचालकों पर नहीं होता, चालकों पर भी दफ्तर में बैठे अधिकारियों का कहीं न कहीं दबाव होता है या फिर संरक्षण प्राप्त होता है. यही वजह है कि इन दिनों जो भ्रष्ट चालक परिचालक हैं वह सिटी बसों में मौज उड़ा रहे हैं, जो थोड़ी भी ईमानदारी से नौकरी कर रहे हैं उनका नौकरी कर पाना भी दुश्वार हो रहा है. किलोमीटर के हिसाब से वेतन मिलता है जिससे घर का खर्च चलाना भी मुश्किल है, लेकिन परिचालक पर जब चालक इस तरह का दबाव बना रहे हैं तो फिर कई परिचालक परेशान भी हो रहे हैं.

बातचीत का वीडियो वायरल



यह भी पढ़ें : बिना पिता के साए अब कैसे समाजवादी रथ को आगे बढ़ाएंगे अखिलेश यादव...

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी का कहना है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी जानकारी प्राप्त हुई है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जो भी संबंधित चालक परिचालक और दफ्तर का कर्मचारी इसमें संलिप्त पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : दीपावली में पांच हजार लोगों का आवास का सपना होगा पूरा, एलडीए जल्द करेगा रजिस्ट्री

लखनऊ : लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Services Limited) के गोमती नगर डिपो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें परिचालक से चालक ड्यूटी टाइम, नाश्ता, खाने का पूरा खर्चा और शाम को दो सौ से ₹500 देने की मांग कर रहा है. यह सब खर्च उठाने के लिए टिकट चोरी के लिए भी मजबूर किया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा और सुना जा सकता है कि किस तरह से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कंडक्टर पर दबाव बनाया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Services Limited) में अक्सर चेकिंग के दौरान यह सामने आता है कि कंडक्टर छोटी दूरी के यात्रियों के टिकट ही नहीं बनाता है. सीधे यह पैसे अपनी जेब में रखता है, जिससे विभाग को काफी नुकसान होता है. हालांकि जो वीडियो वायरल हो रहा है इसमें यह भी समझ आ रहा है कि किस तरह से चालक परिचालकों पर बेटिकट यात्रा कराने का दबाव बनाते हैं और यह दबाव सिर्फ चालकों की तरफ से परिचालकों पर नहीं होता, चालकों पर भी दफ्तर में बैठे अधिकारियों का कहीं न कहीं दबाव होता है या फिर संरक्षण प्राप्त होता है. यही वजह है कि इन दिनों जो भ्रष्ट चालक परिचालक हैं वह सिटी बसों में मौज उड़ा रहे हैं, जो थोड़ी भी ईमानदारी से नौकरी कर रहे हैं उनका नौकरी कर पाना भी दुश्वार हो रहा है. किलोमीटर के हिसाब से वेतन मिलता है जिससे घर का खर्च चलाना भी मुश्किल है, लेकिन परिचालक पर जब चालक इस तरह का दबाव बना रहे हैं तो फिर कई परिचालक परेशान भी हो रहे हैं.

बातचीत का वीडियो वायरल



यह भी पढ़ें : बिना पिता के साए अब कैसे समाजवादी रथ को आगे बढ़ाएंगे अखिलेश यादव...

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी का कहना है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी जानकारी प्राप्त हुई है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जो भी संबंधित चालक परिचालक और दफ्तर का कर्मचारी इसमें संलिप्त पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : दीपावली में पांच हजार लोगों का आवास का सपना होगा पूरा, एलडीए जल्द करेगा रजिस्ट्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.