लखनऊ: राजधानी में 9 जून को राजभवन में कुलपति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. सम्मेलन की अध्यक्षता कुलाधिपति राम नाईक करेंगे. इस सम्मेलन में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी शामिल हो सकते हैं. सम्मेलन में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति अपने-अपने विचार रखेंगे.
राजभवन में होगा कुलपति सम्मेलन का आयोजन.
- 9 जून को राजभवन में कुलपति सम्मेलन का आयोजन.
- कुलपति सम्मेलन में मुख्य रूप से उच्च शिक्षा में सुधार पर मंथन होगा.
- सम्मेलन में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति अपने-अपने विचार रखेंगे.
- विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षकों और स्टाफ की कमी पर भी चर्चा की जाएगी.
- विश्वविद्यालयों में स्थापित होने वाली शोध पीठ पर भी चर्चा की जाएगी.
सम्मेलन में परीक्षा परिणामों की घोषणा से लेकर विश्वविद्यालयों में शैक्षिक कैलेंडर के निर्धारण पर चर्चा होगी. परीक्षा के दौरान नकल व फर्जी मार्कशीट और फर्जी डिग्रियों पर किस प्रकार से शिकंजा कसा जाए, उसको लेकर भी रोडमैप तैयार करने का काम सम्मेलन में किया जाएगा. इसके अलावा सम्मेलन में नैक मूल्यांकन प्रक्रिया के अनुपालन और सभी जगह के रिक्त पदों को भरने और शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने पर चर्चा होगी.