ETV Bharat / city

लखनऊ: यूएक्सओ हैंडलिंग रोबोट वायुसेना में होगा शामिल, हर तरह के बम को कर सकता है डिफ्यूज

डीआरडीओ ने वायुसेना की ताकत बढ़ाने के लिए हर तरह के बम को डिफ्यूज करने में सक्षम एक रोबोट तैयार किया है. यह यूएक्सओ हैंडलिंग रोबोट है, जो हजार किलोग्राम तक के बम को हैंडल और डिफ्यूज कर सकता है. तमाम खासियतों से लैस यह रोबोट जल्द ही भारतीय वायु सेना में शामिल किया जाएगा.

etv bharat
यूएक्सओ हैंडलिंग रोबोट.
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 11:00 AM IST

लखनऊ: आने वाले दिनों में भारतीय वायुसेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा होने वाला है, जिसके चलते वायुसेना दुश्मन के हर इरादे पर पानी फेर देगी. वायुसेना को आने वाले दिनों में एक ऐसा अस्त्र मिलने वाला है, जो एयरफोर्स के लिए ब्रह्मास्त्र साबित होगा. डीआरडीओ ने हर तरह के बम को डिफ्यूज कर देने वाला एक रोबोट तैयार किया है. तमाम खासियतों से लैस यह रोबोट जल्द ही भारतीय वायु सेना में शामिल होगा.

जानकारी देते डीआरडीओ वैज्ञानिक मृदुकांत पाठक.

डीआरडीओ के वैज्ञानिक मृदुकांत पाठक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अनेक्सप्लोडेड ऑर्डनेंस रोबोट की विशेषताओं के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि यूएक्सओ हैंडलिंग यह रोबोट एक हजार किलोग्राम तक के बम को हैंडल और डिफ्यूज कर सकता है. यह पहला ऐसा रोबोट है, जो इतने बड़े बम को एक साथ हैंडल और डिफ्यूज कर सकता है. इसमें 7 एक्सिस मैनिपुलेटर आर्म में कटिंग मैकेनिज्म है.

अत्याधुनिक तकनीक से लैस है यह रोबोट
कटिंग मैकेनिज्म बम के सेल से फ्यूज को कट करके अलग कर देता है. इससे बम निष्क्रिय हो जाता है या कई सारे कट निकाल देता है, जिससे कोई भी बम विस्फोट ज्यादा प्रभावशाली नहीं रह जाता है और कम से कम नुकसान होता है. इसका एक कैरियर व्हीकल कम मास्टर कंट्रोल स्टेशन होता है, जिसे ट्रक पर ले जाते हैं और दो किलोमीटर दूर से इसे ऑपरेट करते हैं.

इसमें लगे मल्टीपल कैमरा से इसे कंट्रोल किया जा सकता है. लोडर प्लेटफॉर्म पर बने होने की वजह से यह किसी भी जगह पर आसानी से जा सकता है. साथ ही एक हजार किलोग्राम भार तक आसानी से उठा सकता है. इसमें वाटर जेट से कोल्ड कटिंग की जाती है, जिससे इसमें स्पार्क नहीं होता है और बम के फटने की संभावना न के बराबर रहती है.

इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर लगाया गया पीएसए

भारतीय वायुसेना ने पहले ही इसका टेस्ट पूरा कर लिया है. बहुत जल्द यह भारतीय वायु सेना के साथ इस इक्विपमेंट को देखा जा सकेगा. अभी भारतीय वायुसेना ट्रायल के लिए 20 रोबोट लेगी, जिसके बाद जितनी जरूरत होगी, उसी हिसाब से इसे लिया जाएगा.

लखनऊ: आने वाले दिनों में भारतीय वायुसेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा होने वाला है, जिसके चलते वायुसेना दुश्मन के हर इरादे पर पानी फेर देगी. वायुसेना को आने वाले दिनों में एक ऐसा अस्त्र मिलने वाला है, जो एयरफोर्स के लिए ब्रह्मास्त्र साबित होगा. डीआरडीओ ने हर तरह के बम को डिफ्यूज कर देने वाला एक रोबोट तैयार किया है. तमाम खासियतों से लैस यह रोबोट जल्द ही भारतीय वायु सेना में शामिल होगा.

जानकारी देते डीआरडीओ वैज्ञानिक मृदुकांत पाठक.

डीआरडीओ के वैज्ञानिक मृदुकांत पाठक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अनेक्सप्लोडेड ऑर्डनेंस रोबोट की विशेषताओं के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि यूएक्सओ हैंडलिंग यह रोबोट एक हजार किलोग्राम तक के बम को हैंडल और डिफ्यूज कर सकता है. यह पहला ऐसा रोबोट है, जो इतने बड़े बम को एक साथ हैंडल और डिफ्यूज कर सकता है. इसमें 7 एक्सिस मैनिपुलेटर आर्म में कटिंग मैकेनिज्म है.

अत्याधुनिक तकनीक से लैस है यह रोबोट
कटिंग मैकेनिज्म बम के सेल से फ्यूज को कट करके अलग कर देता है. इससे बम निष्क्रिय हो जाता है या कई सारे कट निकाल देता है, जिससे कोई भी बम विस्फोट ज्यादा प्रभावशाली नहीं रह जाता है और कम से कम नुकसान होता है. इसका एक कैरियर व्हीकल कम मास्टर कंट्रोल स्टेशन होता है, जिसे ट्रक पर ले जाते हैं और दो किलोमीटर दूर से इसे ऑपरेट करते हैं.

इसमें लगे मल्टीपल कैमरा से इसे कंट्रोल किया जा सकता है. लोडर प्लेटफॉर्म पर बने होने की वजह से यह किसी भी जगह पर आसानी से जा सकता है. साथ ही एक हजार किलोग्राम भार तक आसानी से उठा सकता है. इसमें वाटर जेट से कोल्ड कटिंग की जाती है, जिससे इसमें स्पार्क नहीं होता है और बम के फटने की संभावना न के बराबर रहती है.

इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर लगाया गया पीएसए

भारतीय वायुसेना ने पहले ही इसका टेस्ट पूरा कर लिया है. बहुत जल्द यह भारतीय वायु सेना के साथ इस इक्विपमेंट को देखा जा सकेगा. अभी भारतीय वायुसेना ट्रायल के लिए 20 रोबोट लेगी, जिसके बाद जितनी जरूरत होगी, उसी हिसाब से इसे लिया जाएगा.

Intro:नोट: फीड लाइव यू से रोबोट नाम से भेजी गई है।


**एक्सक्लूसिव**

वायुसेना में शामिल होने को तैयार है ये अत्याधुनिक रोबोट, दुश्मन के हर इरादे पर फेर देगा पानी

लखनऊ। आने वाले दिनों में भारतीय वायु सेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा होने वाला है। वायु सेना दुश्मन के हर इरादे पर पानी फेर देगी। वजह है कि आने वाले दिनों में वायु सेना को एक ऐसा अस्त्र मिलने वाला है जो एयरफोर्स के लिए ब्रह्मास्त्र साबित होगा। डीआरडीओ ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो हर तरह का बम डिफ्यूज कर देगा। तमाम खासियतों से लैस यह रोबोट जल्द ही भारतीय वायु सेना में शामिल होगा। इसकी प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो गई है।





Body:डीआरडीओ के वैज्ञानिक मृदु कांत पाठक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अनेक्सप्लोडेड ऑर्डनेंस रोबोट की विशेषताओं के बारे में बताया। उनका कहना है कि भारतीय वायु सेना में जल्द ही ये रोबोट शामिल होने वाला है। ये रोबोट यूएक्सओ हैंडलिंग रोबोट है जो 1000 किलोग्राम तक के बम को हैंडल और डिफ्यूज कर सकता है। यह पहला ऐसा रोबोट है जो इतने बड़े बम को एक साथ हैंडल और डिफ्यूज कर सकता है। इसमें 7 एक्सिस मैनिपुलेटर आर्म है जिसमें कटिंग मैकेनिज़्म है जिसके द्वारा बम के सेल से फ्यूज को कट करके अलग कर देता है जिससे बम निष्क्रिय हो जाता है या कई सारे कट निकाल देता है जिससे कोई भी बम विस्फोट ज्यादा प्रभावशाली नहीं रह जाता है। कम से कम नुकसान होता है। भारतीय वायु सेना ने ऑलरेडी इसका टेस्ट कंप्लीट कर लिया है। बहुत जल्द यह भारतीय वायु सेना के साथ इस इक्विपमेंट को आप देखेंगे। अभी भारतीय वायु सेना 20 के करीब ट्रायल पर ये रोबोट लेगी। उसके बाद जितनी जरूरत होगी उसके हिसाब से लिए जाएंगे। निश्चित रूप से आने वाले दिनों में हम दुश्मन पर बहुत भारी पड़ने वाले हैं। इसका एक कैरियर व्हीकल कम मास्टर कंट्रोल स्टेशन होता है जिसमें ट्रक पर ले जाते हैं। दो किलोमीटर दूर से ऑपरेट करते हैं इसमें मल्टीपल कैमरा लगे हैं वहां से देख सकते हैं और कंट्रोल कर सकते हैं। यह लोडर प्लेटफार्म पर बना हुआ है तो यह किसी भी जगह पर आराम से जा सकता है। इसकी मोबिलिटी बहुत अच्छी है। 1000 किलोग्राम भार तक आराम से उठा सकता है। वाटर जेट के द्वारा कोल्ड कटिंग की जाती है। इसलिए इसमें स्पार्क नहीं होता है इसलिए बम के फटने की संभावना नहीं के बराबर होती है।


Conclusion:निश्चित तौर पर इस रोबोट के भारतीय वायुसेना में शामिल होने से हमारा देश दुश्मन देश पर इतना भारी पड़ेगा कि कोई भी देश हमारे देश की तरफ आंख उठाकर भी देखने की जुर्रत नहीं कर पाएगा।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 93368 64096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.