- सहारनपुर: आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद मंत्री के परिजनों, नजदीकी रिश्तेदारों और स्टाफ को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. - जौनपुर में कोरोना के 31 नए मामले, 10 पुलिसकर्मी शामिल
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 10 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. वहीं जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 590 पहुंच चुकी है. - लालजी टंडन की हालत नाजुक, नियंत्रण में स्थिति: मेदांता डायरेक्टर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक बताई जा रही है. वे अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. - कानपुर मुठभेड़: मुखबिरी के शक में चौबेपुर थाना रडार पर
कानपुर में हुई मुठभेड़ मामले में अब पूरे चौबेपुर थाने को रडार पर रखा गया है. आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि थाने से जुड़े सभी सरकारी और प्राइवेट लोग शक के दायरे में हैं. - कानुपर मुठभेड़: मुखबिरी के संदेह में दारोगा निलंबित, कई बार की थी विकास दुबे से बात
उत्तर प्रदेश के कानुपर मुठभेड़ मामले में चौबेपुर के एसओ विनय तिवारी की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. कानपुर रेंज के आईजी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. - विकास दुबे के भाई के घर पर मिली प्रमुख सचिव के नाम से रजिस्टर्ड कार
उत्तर प्रदेश के कानपुर एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मियों की मौत के बाद पुलिस लगातार सक्रिय है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के भाई के घर से प्रमुख सचिव के नाम से रजिस्टर्ड कार बरामद की है. इस कार को विकास का भाई बिना अपने नाम कराए प्रयोग कर रहा था. - कानपुर एनकाउंटर में मारे गए अतुल दुबे और प्रेम प्रकाश पांडे का अपराध जगत से पुराना नाता
कानपुर कांड में पुलिस की गोली का शिकार हुए बदमाश अतुल दुबे और प्रेम प्रकाश पांडे का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इस बात की जानकारी कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने दी. - पुलिस ने ढहा दी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की 'लंका', देखें VIDEO
कानपुर कांड के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है. इस बीच प्रशासन ने विकास दुबे के बिकरू स्थित आवास को गिरा दिया है. - पश्चिमी यूपी में कोरोना वायरस को रोकने के लिए सीएम की सख्त हिदायत: अवनीश अवस्थी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सख्त हिदायत दी है. इसके लिए विशेष रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. - कानपुर मुठभेड़: शहीद नेबुलाल का सीतामढ़ी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर नेबुलाल बिंद का अंतिम संस्कार भदोही जिले के सीतामढ़ी घाट पर किया गया. इस दौरान घाट पर भदोही सांसद, स्थानीय प्रशासन और प्रयागराज जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे.
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - जौनपुर में कोरोना के 31 नए मामले
आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी कोरोना पॉजिटिव....जौनपुर में कोरोना के 31 नए मामले, 10 पुलिसकर्मी शामिल...मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक...पुलिस ने ढहा दी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की 'लंका'....जानिए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
- सहारनपुर: आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद मंत्री के परिजनों, नजदीकी रिश्तेदारों और स्टाफ को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. - जौनपुर में कोरोना के 31 नए मामले, 10 पुलिसकर्मी शामिल
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 10 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. वहीं जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 590 पहुंच चुकी है. - लालजी टंडन की हालत नाजुक, नियंत्रण में स्थिति: मेदांता डायरेक्टर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक बताई जा रही है. वे अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. - कानपुर मुठभेड़: मुखबिरी के शक में चौबेपुर थाना रडार पर
कानपुर में हुई मुठभेड़ मामले में अब पूरे चौबेपुर थाने को रडार पर रखा गया है. आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि थाने से जुड़े सभी सरकारी और प्राइवेट लोग शक के दायरे में हैं. - कानुपर मुठभेड़: मुखबिरी के संदेह में दारोगा निलंबित, कई बार की थी विकास दुबे से बात
उत्तर प्रदेश के कानुपर मुठभेड़ मामले में चौबेपुर के एसओ विनय तिवारी की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. कानपुर रेंज के आईजी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. - विकास दुबे के भाई के घर पर मिली प्रमुख सचिव के नाम से रजिस्टर्ड कार
उत्तर प्रदेश के कानपुर एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मियों की मौत के बाद पुलिस लगातार सक्रिय है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के भाई के घर से प्रमुख सचिव के नाम से रजिस्टर्ड कार बरामद की है. इस कार को विकास का भाई बिना अपने नाम कराए प्रयोग कर रहा था. - कानपुर एनकाउंटर में मारे गए अतुल दुबे और प्रेम प्रकाश पांडे का अपराध जगत से पुराना नाता
कानपुर कांड में पुलिस की गोली का शिकार हुए बदमाश अतुल दुबे और प्रेम प्रकाश पांडे का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इस बात की जानकारी कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने दी. - पुलिस ने ढहा दी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की 'लंका', देखें VIDEO
कानपुर कांड के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है. इस बीच प्रशासन ने विकास दुबे के बिकरू स्थित आवास को गिरा दिया है. - पश्चिमी यूपी में कोरोना वायरस को रोकने के लिए सीएम की सख्त हिदायत: अवनीश अवस्थी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सख्त हिदायत दी है. इसके लिए विशेष रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. - कानपुर मुठभेड़: शहीद नेबुलाल का सीतामढ़ी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर नेबुलाल बिंद का अंतिम संस्कार भदोही जिले के सीतामढ़ी घाट पर किया गया. इस दौरान घाट पर भदोही सांसद, स्थानीय प्रशासन और प्रयागराज जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे.