लखनऊ : आगामी 12 सितंबर से 19 सितंबर तक प्रदेश भर में आयोजित होने वाले विद्युत समाधान सप्ताह (Vidyut Samadhan Week) के लिए उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन (Uttar Pradesh Power Corporation) प्रशासन की तरफ से 16 अफसरों को नोडल अफसर (nodal officers) बनाया गया है. यह सभी नोडल अधिकारी इस अवधि में आयोजित शिविरों का दो दिन भ्रमण कर वहां आने वाले उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण कराएंगे. इस विद्युत समाधान सप्ताह (Vidyut Samadhan Week) में उपभोक्ताओं से जुड़ी हर तरह की समस्या का समाधान किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने जिन 16 अधिकारियों को विभिन्न जनपदों का नोडल अधिकारी बनाया है, उनमें उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन लिमिटेड व उत्तर प्रदेश उत्पादन निगम के एमडी पी. गुरुप्रसाद को सोनभद्र, पावर काॅरपोरेशन के बंधन निदेशक पंकज कुमार को गाजीपुर, पावर काॅरपोरेशन के निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) कमलेश बहादुर सिंह को रायबरेली, निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) मृगांक शेखर दास भट्ट को गोंडा, निदेशक (प्रोजेक्ट एवं वाणिज्य) संजय कुमार दत्त को एटा, निदेशक (कार्य एवं प्रोजेक्ट) राजीव कुमार को कुशीनगर, निदेशक (ऑपरेशन) उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसपोर्ट ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन लिमिटेड पियूष गर्ग को मऊ, निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन लिमिटेड राकेश प्रसाद को आजमगढ़, उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक (आईटी) सर्वजीत घोष को बहराइच, मुख्य अभियंता (रेस्पो) उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड बीबी राय को प्रयागराज, मुख्य अभियंता (डीएसएम) आशीष अस्थाना को मैनपुरी, मुख्य अभियंता (सीएमयूडी) सीपी यादव को अमरोहा, मुख्य अभियंता (पीपीए) दीपक रायजादा को मुजफ्फरनगर, मुख्य अभियंता (जल विद्युत) जेपीएस गंगवार को चित्रकूट, मुख्य अभियंता (वाणिज्य) अजय अग्रवाल को बदायूं और मुख्य अभियंता (वाणिज्य) सीबीएस गौतम को खीरी का प्रभार सौंपा गया है.