रांची: उत्तर प्रदेश के वित्त, स्वास्थ्य शिक्षा और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए डिप्टी मेयर समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री सुरेश खन्ना को पुष्प देकर स्वागत किया गया. सुरेश खन्ना ने बताया कि वह हुनर हाट के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि वह अपने एक दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि वह रांची में आयोजित हुनर हाट के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. कानपुर के केजीएमयू अस्पताल में ट्रॉली बॉय ने एक मरीज से पैसे मांगने के मामले पर सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकारी व्यवस्था आम लोगों के जनहित के लिए है. ऐसे में भ्रष्टाचार एक गंभीर मामला है और ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- निर्भया मामला : फांसी पर रोक के लिए दोषी पहुंचे हाईकोर्ट