लखनऊ : छात्र छात्राएं ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ अपना कार्य पूर्ण करें एवं भ्रष्टाचार का साथ न दें. महिलाओं को इस तरह से प्रशिक्षित किया जाए कि वे आत्मनिर्भर भारत के सपने को संपूर्ण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें. यह बातें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को कहीं. लखनऊ विश्वविद्यालय के दूसरे परिसर में इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस भवन का शिलान्यास एवं अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कुलाधिपति उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया. इस मौके पर कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय मौजूद रहे.
इस दौरान उन्होंने नैक में ए प्लस प्लस ग्रेडिंग मिलने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अलोक कुमार राय को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में नेतृत्व करने की असीम क्षमता है. समस्त विश्वविद्यालय परिवार को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि वे अब अपने संपूर्ण सामर्थ्य का प्रयोग कर ग्लोबल रैंकिंग में स्थान पाने के लिए प्रयास करें. कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने राज्यपाल को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अच्छी ग्रेड पाने के पश्चात विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट के लिए बड़ी कंपनियों का ऑफर आना शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें : प्राइवेट स्कूलों को फीस प्रतिपूर्ति की हर साल हो समीक्षा, जानिये पूरा मामला
राज्यपाल ने लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस द्वारा निर्मित फ्लेवर्ड अल्कलाइन वॉटर, ऑर्थो ऑयल, थ्री इन वन सैनिटाइजर एवं शैक्षणिक सत्र 2021-22 के वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन का विमोचन भी किया. इस मौके पर विभिन्न संकायों के डीन, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, निदेशक और समन्वयक, छात्र और कर्मचारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : जानिए नशे पर नकेल के लिए क्या उपाय कर रही उप्र सरकार