ETV Bharat / city

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, पीएफआई के एक एक सदस्य की धरपकड़ होगी - प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने बुधवार को जारी बयान में कहा है कि पीएफआई पर पाबंदी जरूरी थी. भाजपा सरकार आतंकवाद के लिए अपनी जीरो टोलेरेंस नीति पर अडिग है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार किसी भी दशा में आतंकी संगठन व उनके शह देने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 6:44 PM IST

लखनऊ : यूपी से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का सफाया होगा. एक एक सदस्य की धरपकड़ होगी. असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पुलिस प्रशासन पीएफआई के सारे मंसूबों पर पानी फेरने में जुटी है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने बुधवार को जारी बयान में कहा है कि पीएफआई पर पाबंदी जरूरी थी. भाजपा सरकार आतंकवाद के लिए अपनी जीरो टोलेरेंस नीति पर अडिग है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार किसी भी दशा में आतंकी संगठन व उनके शह देने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगी. गृहमंत्री ने पांच साल के लिए पीएफआई पर पाबंदी लगाई है. इसका देश व उत्तर प्रदेश की जनता स्वागत करती है. गैरसामाजिक व गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त इस संगठन पर प्रतिबंध लगाकर सरकार ने देश में अच्छा संदेश दिया. पीएफआई जैसे अन्य संगठन भी सरकार के निशाने पर हैं, ताकि गैरकानूनी संगठन सिर न उठा सके.

यह भी पढ़ें : IRCTC का लखनऊ से केरल हवाई यात्रा पैकेज लांच, इन खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका

डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएफआई व उनके सहयोगी की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार किए गए संगठन के सदस्यों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क को ध्वस्त किया जा रहा है. समूचे देश से पीएफआई का सफाया होगा. पीएफआई जैसी राष्ट्र विरोधी शक्तियों को हर हाल में खत्म किया जाएगा, ताकि उनके सहयोगी भी इस घटना से सबक लें. भविष्य में इस तरह के संगठन सिर न उठा सकें.

यह भी पढ़ें : नरेश उत्तम पटेल बने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सोशल मीडिया पर विरोध शुरू

लखनऊ : यूपी से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का सफाया होगा. एक एक सदस्य की धरपकड़ होगी. असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पुलिस प्रशासन पीएफआई के सारे मंसूबों पर पानी फेरने में जुटी है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने बुधवार को जारी बयान में कहा है कि पीएफआई पर पाबंदी जरूरी थी. भाजपा सरकार आतंकवाद के लिए अपनी जीरो टोलेरेंस नीति पर अडिग है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार किसी भी दशा में आतंकी संगठन व उनके शह देने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगी. गृहमंत्री ने पांच साल के लिए पीएफआई पर पाबंदी लगाई है. इसका देश व उत्तर प्रदेश की जनता स्वागत करती है. गैरसामाजिक व गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त इस संगठन पर प्रतिबंध लगाकर सरकार ने देश में अच्छा संदेश दिया. पीएफआई जैसे अन्य संगठन भी सरकार के निशाने पर हैं, ताकि गैरकानूनी संगठन सिर न उठा सके.

यह भी पढ़ें : IRCTC का लखनऊ से केरल हवाई यात्रा पैकेज लांच, इन खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका

डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएफआई व उनके सहयोगी की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार किए गए संगठन के सदस्यों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क को ध्वस्त किया जा रहा है. समूचे देश से पीएफआई का सफाया होगा. पीएफआई जैसी राष्ट्र विरोधी शक्तियों को हर हाल में खत्म किया जाएगा, ताकि उनके सहयोगी भी इस घटना से सबक लें. भविष्य में इस तरह के संगठन सिर न उठा सकें.

यह भी पढ़ें : नरेश उत्तम पटेल बने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सोशल मीडिया पर विरोध शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.