ETV Bharat / city

नंबर प्लेट बदलकर बिहार में बेंचते थे चोरी की कार, पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह का सरगना फरार - सरगना फरार

राजधानी की आशियाना थाना पुलिस ने लग्जरी कार चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आरोपियों के पास से चोरी के दो चार पहिया वाहन भी बरामद किए हैं.

पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 9:52 PM IST

लखनऊ : राजधानी की आशियाना थाना पुलिस ने लग्जरी कार चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी के दो चार पहिया वाहन भी बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, वहीं मुख्य सरगना फरार है.

इंस्पेक्टर आशियाना धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बीते 24 जून को रुचिखंड निवासी विनोद राव ने स्थानीय थाने पर स्कोर्पियों चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बिहार राज्य के जनपद बक्सर के थाना सिमरी क्षेत्र के एक गांव से दोनों को कार सहित धर दबोचा. पूछताछ व जांच पड़ताल करने पर दोनों वाहन चोरी के निकले. आरोपियों ने अपना नाम शंकर राज पुत्र पुतुश प्रसाद और सूरज कुमार निवासी अशोक नगर रोड नं. 14 कंकड बाग, पटना बताया है. आरोपियों ने बताया कि वह लखनऊ से वाहनों की चोरी कर बिहार ले जाकर गाड़ियों के नंबर प्लेट बदलकर बेच देते थे.

ये भी पढ़ें : सरकारी स्कूलों के 3.5 लाख शिक्षक आधार सत्यापन में उलझे, डाटा फीडिंग में छूट रहे पसीने
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के बदमाश हैं. गिरोह में इन दोनों के अलावा अजीत कुमार निवासी डूमरी थाना सिमरी जिला बक्सर भी शामिल है. फरार अजीत गिरोह का सरगना है. पुलिस ने दोनों के पास से UP53 CU 5353 व UP12 AQ 0300 स्कार्पियो बरामद की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : राजधानी की आशियाना थाना पुलिस ने लग्जरी कार चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी के दो चार पहिया वाहन भी बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, वहीं मुख्य सरगना फरार है.

इंस्पेक्टर आशियाना धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बीते 24 जून को रुचिखंड निवासी विनोद राव ने स्थानीय थाने पर स्कोर्पियों चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बिहार राज्य के जनपद बक्सर के थाना सिमरी क्षेत्र के एक गांव से दोनों को कार सहित धर दबोचा. पूछताछ व जांच पड़ताल करने पर दोनों वाहन चोरी के निकले. आरोपियों ने अपना नाम शंकर राज पुत्र पुतुश प्रसाद और सूरज कुमार निवासी अशोक नगर रोड नं. 14 कंकड बाग, पटना बताया है. आरोपियों ने बताया कि वह लखनऊ से वाहनों की चोरी कर बिहार ले जाकर गाड़ियों के नंबर प्लेट बदलकर बेच देते थे.

ये भी पढ़ें : सरकारी स्कूलों के 3.5 लाख शिक्षक आधार सत्यापन में उलझे, डाटा फीडिंग में छूट रहे पसीने
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के बदमाश हैं. गिरोह में इन दोनों के अलावा अजीत कुमार निवासी डूमरी थाना सिमरी जिला बक्सर भी शामिल है. फरार अजीत गिरोह का सरगना है. पुलिस ने दोनों के पास से UP53 CU 5353 व UP12 AQ 0300 स्कार्पियो बरामद की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.