लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुई मानसून की बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. यूपी के अलग-अलग इलाकों में रविवार को भी मानसून की बारिश का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई इलाकों में 25 जुलाई तक मानसून की बारिश होगी. इसके साथ ही आकाशीय बिजली के गिरने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि रविवार (24 जुलाई) को राज्य में कई स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप