लखनऊ: मॉनसून सक्रिय होने की वजह से यूपी के कई इलाकों में बारिश जारी है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कहीं हल्की और कहीं मध्यम बारिश देखने को मिली. मौसम विज्ञान विभाग (up meteorological department) ने गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
उत्तर प्रदेश में बुधवार को अनुमान बारिश (up weather report) 5 मिलीमीटर के सापेक्ष 1.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 66% कम है. वहीं, 1 जून से लेकर 31 अगस्त तक फुल बारिश 332 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य बारिश 593 मिलीमीटर के सापेक्ष 44% कम है. पिछले 24 घंटों में अमेठी 8 मिलीमीटर, चित्रकूट 7 मिलीमीटर, फतेहपुर 21 मिलीमीटर, लखनऊ 12 मिलीमीटर, महाराजगंज 10 मिलीमीटर, प्रतापगढ़ 20 मिलीमीटर, हापुड़ 5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बुधवार को कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही (up weather condition today) जारी रही. कुछ स्थानों पर तेज धूप भी निकली, जिसके कारण अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर: कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है.
वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज: प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ: मेरठ में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यह भी पढ़ें: आसमान छू रहे सब्जियों के भाव, जानें कितने बढ़े दाम