ETV Bharat / city

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल की बड़ी कार्रवाई, बोर्ड के सचिव व निदेशक पद से हटाए गए

उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. प्राविधिक शिक्षा बोर्ड के सचिव सुनील सोनकर और निदेशक मनोज कुमार को पद से हटा दिया गया है. प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है.

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 8:22 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. प्राविधिक शिक्षा बोर्ड के सचिव सुनील सोनकर और प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार को पद से हटा दिया गया है. दोनों अफसरों पर गलत तरीके से संस्थानों को एनओसी देने का आरोप है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने जांच कराई थी. प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है.


उत्तर प्रदेश में डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम का संचालन के लिए प्राविधिक शिक्षा परिषद की तरफ से एनओसी जारी की जाती है. इसी एनओसी में धांधली की बात सामने आई थी. जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गई. जांच में सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है. प्राविधिक शिक्षा विभाग ने पहली बार कॉलेज के संचालन के लिए एनओसी देने की व्यवस्था ऑनलाइन कराई. इसमें निर्देश दिया गया कि संबंधित काॅलेजों से शपथपत्र लेकर ही एनओसी दी जाए. शपथपत्र में काॅलेजों को भूमि, भवन व अन्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी जानी थी. विभाग ने मानकों की अनदेखी कर आंख मूंदकर एनओसी बांटी. प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने इसे गंभीरता से लिया है और परिषद के सचिव सुनील कुमार सोनकर को हटाने के लिए प्रमुख सचिव को निर्देश जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें : AKTU का 22वां स्थापना दिवस आज, इस विश्वविद्यालय के इतिहास में छिपे हैं कई रोचक किस्से
प्राविधिक शिक्षा बोर्ड के सचिव सुनील सोनकर के खिलाफ लगातार शिकायतें सामने आई थीं. बीते दिनों डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम का संचालन करने वाले पॉलिटेक्निक संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाने में धांधली के आरोप भी लगे थे. जिसमें बच्चों को दूसरे जिलों में परीक्षा देने के लिए भेज दिया गया था. उत्तर प्रदेश में बीते दिनों डिप्लोमा इन फार्मेसी कार्यक्रमों का संचालन करने वाले कॉलेजों की बाढ़ सी आ गई थी. जानकारों की मानें तो, संस्थानों की बिना जांच के बड़ी मात्रा में एनओसी बांटी गई हैं.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. प्राविधिक शिक्षा बोर्ड के सचिव सुनील सोनकर और प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार को पद से हटा दिया गया है. दोनों अफसरों पर गलत तरीके से संस्थानों को एनओसी देने का आरोप है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने जांच कराई थी. प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है.


उत्तर प्रदेश में डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम का संचालन के लिए प्राविधिक शिक्षा परिषद की तरफ से एनओसी जारी की जाती है. इसी एनओसी में धांधली की बात सामने आई थी. जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गई. जांच में सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है. प्राविधिक शिक्षा विभाग ने पहली बार कॉलेज के संचालन के लिए एनओसी देने की व्यवस्था ऑनलाइन कराई. इसमें निर्देश दिया गया कि संबंधित काॅलेजों से शपथपत्र लेकर ही एनओसी दी जाए. शपथपत्र में काॅलेजों को भूमि, भवन व अन्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी जानी थी. विभाग ने मानकों की अनदेखी कर आंख मूंदकर एनओसी बांटी. प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने इसे गंभीरता से लिया है और परिषद के सचिव सुनील कुमार सोनकर को हटाने के लिए प्रमुख सचिव को निर्देश जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें : AKTU का 22वां स्थापना दिवस आज, इस विश्वविद्यालय के इतिहास में छिपे हैं कई रोचक किस्से
प्राविधिक शिक्षा बोर्ड के सचिव सुनील सोनकर के खिलाफ लगातार शिकायतें सामने आई थीं. बीते दिनों डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम का संचालन करने वाले पॉलिटेक्निक संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाने में धांधली के आरोप भी लगे थे. जिसमें बच्चों को दूसरे जिलों में परीक्षा देने के लिए भेज दिया गया था. उत्तर प्रदेश में बीते दिनों डिप्लोमा इन फार्मेसी कार्यक्रमों का संचालन करने वाले कॉलेजों की बाढ़ सी आ गई थी. जानकारों की मानें तो, संस्थानों की बिना जांच के बड़ी मात्रा में एनओसी बांटी गई हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.