लखनऊ: 'यूपी में का बा' गाने से फेमस हुईं नेहा सिंह राठौर अब यूपी की बहु बन गई हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में नेहा ने प्रदेश की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए गाना गाया था. जिसके बाद से वह सुर्खियों में बनी रहीं. इससे पहले भी बिहार चुनाव के समय नेहा का एक गाना खूब वायरल हुआ था. नेहा ने 21 जून को लखनऊ के एक मैरिज हॉल में अंबेडकर नगर निवासी हिमांशु सिंह से शादी की.
ये भी पढ़ें : यूपी में 228 शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के आदेश, जानिए क्या है वजह
शादी समारोह में दिखी सादगी : बीते मंगलवार को नेहा और हिमांशु शादी बहुत ही साधारण तरीके से हुई. इस दौरान ज्यादा भीड़ नहीं रही. मीडिया को भी दूर रखा गया. नेता भी नदारद दिखे. नेहा की सगाई एक साल पहले ही हो चुकी थी. शादी में नेहा ने हल्के हरे रंग की सिल्क साड़ी पहनी हुई थी. वहीं, पति हिमांशु ने काले रंग का सूट पहना. दोनों ही परिवार के कुछ खास दोस्त शादी समारोह में शामिल रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप