ETV Bharat / city

स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी विधानपरिषद के नेता पद से दिया इस्तीफा, केशव मौर्य बने नेता सदन - विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह

etv bharat
स्वतंत्र देव सिंह
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 1:38 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 5:18 PM IST

13:36 August 10

यूपी जलशक्ति कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का इस्तीफा

जलशक्ति कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जल शक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विधान परिषद के नेता सदन पद से अपना त्यागपत्र दे दिया है. ईटीवी भारत को विधान परिषद सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्र देव सिंह में विधान परिषद के नेता सदन पद से अपना त्यागपत्र विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह को भेजा है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. बीजेपी संगठन के निर्देश के बाद स्वतंत्र सिंह ने यह इस्तीफा दिया है. वहीं, झांसी पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि व्यस्तता होने के कारण इस्तीफा दिया हूं.

स्वतंत्र देव सिंह के नेता सदन पद से त्यागपत्र देने के बाद योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) विधान परिषद में नेता सदन बनाए गए हैं. विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को विधान परिषद के नेता सदन मनोनीत करने के सीएम योगी के प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए उन्हें नेता सदन बनाया गया है.

उल्लेखनीय है कि. योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र सिंह ने पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी अपना त्यागपत्र दे दिया था. जल शक्ति विभाग में राज्य मंत्री दिनेश खटीक द्वारा दिए गए त्याग पत्र और त्याग पत्र में जल शक्ति विभाग में उन्हें कामकाज आवंटित ना होने अफसरों द्वारा सुनवाई ना होने की शिकायत की थी, जिसके बाद केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई थी और पूरे मामले का पटाक्षेप किया गया था.

इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी ने 150 नई बसों को दिखाई हरी झंडी, बहन-बेट‍ियों को 48 घंटे तक मुफ्त यात्रा की सुविधा

हालांकि, इसके कुछ दिनों बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद से स्वतंत्र देव सिंह ने अपना त्यागपत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया था. बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष के मनोनयन की चल रही कवायद के बीच विधान परिषद से नेता सदन के पद से स्वतंत्र देव सिंह के त्यागपत्र को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

झांसी दौरे पर आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने इस्तीफे को लेकर मीडिया से कहा कि उन्होंने व्यस्तता के कारण नेता सदन पद से इस्तीफा दिया है, क्योंकि उनको जिस विभाग की जिम्मेदारी मिली है, वह बहुत बड़ा विभाग है. यहां बाढ़ और सूखे का संकट रहता है. उन सभी को देखना पड़ता है, इस समय नहरें भी जबरदस्त चल रही हैं. जहां-जहां पानी नहीं है, वहां नहरों के माध्यम से पानी को पहुंचाया जा रहा है. 2024 तक हर घर नल-जल का लक्ष्य भी पूरा करना है. वहीं, एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र और देश के लिए काम करिए. पूरा देश पीएम मोदी के साथ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

13:36 August 10

यूपी जलशक्ति कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का इस्तीफा

जलशक्ति कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जल शक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विधान परिषद के नेता सदन पद से अपना त्यागपत्र दे दिया है. ईटीवी भारत को विधान परिषद सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्र देव सिंह में विधान परिषद के नेता सदन पद से अपना त्यागपत्र विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह को भेजा है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. बीजेपी संगठन के निर्देश के बाद स्वतंत्र सिंह ने यह इस्तीफा दिया है. वहीं, झांसी पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि व्यस्तता होने के कारण इस्तीफा दिया हूं.

स्वतंत्र देव सिंह के नेता सदन पद से त्यागपत्र देने के बाद योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) विधान परिषद में नेता सदन बनाए गए हैं. विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को विधान परिषद के नेता सदन मनोनीत करने के सीएम योगी के प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए उन्हें नेता सदन बनाया गया है.

उल्लेखनीय है कि. योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र सिंह ने पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी अपना त्यागपत्र दे दिया था. जल शक्ति विभाग में राज्य मंत्री दिनेश खटीक द्वारा दिए गए त्याग पत्र और त्याग पत्र में जल शक्ति विभाग में उन्हें कामकाज आवंटित ना होने अफसरों द्वारा सुनवाई ना होने की शिकायत की थी, जिसके बाद केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई थी और पूरे मामले का पटाक्षेप किया गया था.

इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी ने 150 नई बसों को दिखाई हरी झंडी, बहन-बेट‍ियों को 48 घंटे तक मुफ्त यात्रा की सुविधा

हालांकि, इसके कुछ दिनों बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद से स्वतंत्र देव सिंह ने अपना त्यागपत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया था. बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष के मनोनयन की चल रही कवायद के बीच विधान परिषद से नेता सदन के पद से स्वतंत्र देव सिंह के त्यागपत्र को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

झांसी दौरे पर आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने इस्तीफे को लेकर मीडिया से कहा कि उन्होंने व्यस्तता के कारण नेता सदन पद से इस्तीफा दिया है, क्योंकि उनको जिस विभाग की जिम्मेदारी मिली है, वह बहुत बड़ा विभाग है. यहां बाढ़ और सूखे का संकट रहता है. उन सभी को देखना पड़ता है, इस समय नहरें भी जबरदस्त चल रही हैं. जहां-जहां पानी नहीं है, वहां नहरों के माध्यम से पानी को पहुंचाया जा रहा है. 2024 तक हर घर नल-जल का लक्ष्य भी पूरा करना है. वहीं, एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र और देश के लिए काम करिए. पूरा देश पीएम मोदी के साथ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 10, 2022, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.