ETV Bharat / city

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने CM योगी जाएंगे हैदराबाद, पढ़ें अब तक की बढ़ी ख़बरें - lucknow news in hindi

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने CM योगी जाएंगे हैदराबाद...अमेरिकी दूत रशद हुसैन ने भारत में धार्मिक समुदायों के साथ व्यवहार पर चिंता जताई...पिता की पिस्टल से खेल रहे दो मासूम भाइयों से दबा ट्रिगर, गोली लगने से छोटे भाई की मौत...पढ़ें अब तक की बड़ी ख़बरें...

etv bharat
aaj ki badi khabar
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 7:01 AM IST

हैदराबाद में BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे सीएम योगी
हैदराबाद में बीजेपी की 2 और 3 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. इसमें पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. बैठक के एजेंडे में पार्टी विस्तार समेत कई मुद्दे शामिल हैं.

अमेरिकी दूत रशद हुसैन ने भारत में धार्मिक समुदायों के साथ व्यवहार पर चिंता जताई
अमेरिका ने भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले व्यवहार को लेकर चिंता जताई है. वॉशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता मामलों के अमेरिकी दूत रशद हुसैन ने कहा कि यह अमेरिका की 'जिम्मेदारी' है कि वह भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मानवाधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता के मामलों में आवाज उठाए.

मुलायम सिंह के समधी का दावा, 2027 तक खत्म हो जाएगी समाजवादी पार्टी
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के समधी और भाजपा नेता हरिओम यादव (Hariom Yadav) ने दावा किया है कि 2027 तक समाजवादी पार्टी खत्म हो जाएगी. आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा?

पिता की पिस्टल से खेल रहे दो मासूम भाइयों से दबा ट्रिगर, गोली लगने से छोटे भाई की मौत
हमीरपुर में में शुक्रवार को पिता की लाइसेंसी पिस्टल से दो मासूम बच्चे खेल रहे थे. इस बीच अचानक पिस्टल का ट्रिगर दब गया. दो वर्ष के मासूम के मुंह को चीरती हुई गोली निकल गई. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पिस्टल कब्जे में लेकर निरस्तीकरण के लिए भेज दी है.

नुपूर शर्मा के खिलाफ विपरीत टिप्पणियां वापस लेने के लिए सीजीआई को पत्र याचिका
भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद एक याची ने मुख्य न्यायाधीश को चिट्ठी लिखकर इस टिप्पणी पर रोक लगाने का अनुरोध किया है. याची ने कहा है कि उसकी चिट्ठी को ही याचिका माना जाए. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि नुपूर शर्मा के बयान की वजह से उदयपुर की घटना हुई. उदयपुर में दो युवकों ने कन्हैयालाल नाम के एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी थी. कन्हैया ने नुपूर शर्मा के बयान का समर्थन किया था.

अगर देश और दुनिया को कोई बचा सकता है तो सिर्फ न्यायिक प्रणाली: आजम खान
रामपुर: सपा नेता आजम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आजम खान कोर्ट के पक्ष में नजर आ रहे हैं. आम जनता का भरोसा भी कोर्ट पर है. इस तरह से वे कुछ बयां करते नजर आ रहे है. आजम खान रामपुर में नहीं है

CM Yogi ने UP को सौंपे 25 नए फायर स्टेशन, कहा- आग बुझाने के लिए की जाएगी ड्रोन की व्यवस्था
सीएम योगी ने शुक्रवार को 25 फायर स्टेशनों का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि पिछले 5 सालों में पूरे राज्य में 97 अग्निशमन केंद्र स्वीकृत किए गए हैं.

सुशील कुमार उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कार्यवाहक प्रबंध निदेशक नियुक्त
उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार सुशील कुमार को प्रबंध निदेशक की नियमित नियुक्ति होने तक अस्थायी कार्यभार सौंपा गया है. सुशील कुमार वर्ष 2015 से संस्थान में कार्यरत हैं.

सीएम योगी ने पांच एयरपोर्ट के संचालन को लेकर एमओयू किया साइन, जल्द शुरू होंगी उड़ानें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में शुक्रवार को लोकभवन में अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और सोनभद्र में विकसित किए जा रहे हवाई अड्डों के संचालन और प्रबंधन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और सरकार के बीच अनुबंध (MOU) हुआ. एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव, नागरिक उड्डयन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष एके पाठक के बीच अनुबंध पत्र का आदान-प्रदान हुआ. एमओयू के बाद अब इन हवाई अड्डों के लाइसेंसिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. इस प्रक्रिया के बाद सभी 5 एयरपोर्टों से वायुसेवा शुरू हो जाएगी.

शौचालय बना शिक्षालय: जहां यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवा गरीब बच्चों को दान देते हैं विद्या
कौन कहता है आसमां में सूराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों ! दिल्ली के मुखर्जीनगर में सिविल सेवा की तैयारी करने आए युवाओं ने अधिकारी बनकर देश सेवा करने के जो सपने देखे थे उसे पूरा करने की कोशिश वे अधिकारी बनने से पहले ही कर रहे हैं. इन युवाओं के हौसले और मेहनत ने शौचालय को शिक्षालय बना डाला है, जहां अभी 200 से ज्यादा गरीब मां-बाप के बच्चे बड़े सपने देखना शुरू कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हैदराबाद में BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे सीएम योगी
हैदराबाद में बीजेपी की 2 और 3 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. इसमें पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. बैठक के एजेंडे में पार्टी विस्तार समेत कई मुद्दे शामिल हैं.

अमेरिकी दूत रशद हुसैन ने भारत में धार्मिक समुदायों के साथ व्यवहार पर चिंता जताई
अमेरिका ने भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले व्यवहार को लेकर चिंता जताई है. वॉशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता मामलों के अमेरिकी दूत रशद हुसैन ने कहा कि यह अमेरिका की 'जिम्मेदारी' है कि वह भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मानवाधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता के मामलों में आवाज उठाए.

मुलायम सिंह के समधी का दावा, 2027 तक खत्म हो जाएगी समाजवादी पार्टी
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के समधी और भाजपा नेता हरिओम यादव (Hariom Yadav) ने दावा किया है कि 2027 तक समाजवादी पार्टी खत्म हो जाएगी. आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा?

पिता की पिस्टल से खेल रहे दो मासूम भाइयों से दबा ट्रिगर, गोली लगने से छोटे भाई की मौत
हमीरपुर में में शुक्रवार को पिता की लाइसेंसी पिस्टल से दो मासूम बच्चे खेल रहे थे. इस बीच अचानक पिस्टल का ट्रिगर दब गया. दो वर्ष के मासूम के मुंह को चीरती हुई गोली निकल गई. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पिस्टल कब्जे में लेकर निरस्तीकरण के लिए भेज दी है.

नुपूर शर्मा के खिलाफ विपरीत टिप्पणियां वापस लेने के लिए सीजीआई को पत्र याचिका
भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद एक याची ने मुख्य न्यायाधीश को चिट्ठी लिखकर इस टिप्पणी पर रोक लगाने का अनुरोध किया है. याची ने कहा है कि उसकी चिट्ठी को ही याचिका माना जाए. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि नुपूर शर्मा के बयान की वजह से उदयपुर की घटना हुई. उदयपुर में दो युवकों ने कन्हैयालाल नाम के एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी थी. कन्हैया ने नुपूर शर्मा के बयान का समर्थन किया था.

अगर देश और दुनिया को कोई बचा सकता है तो सिर्फ न्यायिक प्रणाली: आजम खान
रामपुर: सपा नेता आजम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आजम खान कोर्ट के पक्ष में नजर आ रहे हैं. आम जनता का भरोसा भी कोर्ट पर है. इस तरह से वे कुछ बयां करते नजर आ रहे है. आजम खान रामपुर में नहीं है

CM Yogi ने UP को सौंपे 25 नए फायर स्टेशन, कहा- आग बुझाने के लिए की जाएगी ड्रोन की व्यवस्था
सीएम योगी ने शुक्रवार को 25 फायर स्टेशनों का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि पिछले 5 सालों में पूरे राज्य में 97 अग्निशमन केंद्र स्वीकृत किए गए हैं.

सुशील कुमार उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कार्यवाहक प्रबंध निदेशक नियुक्त
उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार सुशील कुमार को प्रबंध निदेशक की नियमित नियुक्ति होने तक अस्थायी कार्यभार सौंपा गया है. सुशील कुमार वर्ष 2015 से संस्थान में कार्यरत हैं.

सीएम योगी ने पांच एयरपोर्ट के संचालन को लेकर एमओयू किया साइन, जल्द शुरू होंगी उड़ानें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में शुक्रवार को लोकभवन में अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और सोनभद्र में विकसित किए जा रहे हवाई अड्डों के संचालन और प्रबंधन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और सरकार के बीच अनुबंध (MOU) हुआ. एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव, नागरिक उड्डयन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष एके पाठक के बीच अनुबंध पत्र का आदान-प्रदान हुआ. एमओयू के बाद अब इन हवाई अड्डों के लाइसेंसिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. इस प्रक्रिया के बाद सभी 5 एयरपोर्टों से वायुसेवा शुरू हो जाएगी.

शौचालय बना शिक्षालय: जहां यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवा गरीब बच्चों को दान देते हैं विद्या
कौन कहता है आसमां में सूराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों ! दिल्ली के मुखर्जीनगर में सिविल सेवा की तैयारी करने आए युवाओं ने अधिकारी बनकर देश सेवा करने के जो सपने देखे थे उसे पूरा करने की कोशिश वे अधिकारी बनने से पहले ही कर रहे हैं. इन युवाओं के हौसले और मेहनत ने शौचालय को शिक्षालय बना डाला है, जहां अभी 200 से ज्यादा गरीब मां-बाप के बच्चे बड़े सपने देखना शुरू कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.