लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारी में जुटी कांग्रेस अल्पसंख्यकों को जोड़ने की कवायद में जुट गई है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की.
मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, आगरा और अलीगढ़ मंडलों मंडलों के प्रदेश पदाधिकारी, जिला और शहर चेयरमैन के साथ हुई बैठक में शाहनवाज आलम ने 16 सूत्रीय संकल्प पत्र वितरण कार्यक्रम की समीक्षा की. इसके साथ ही संगठन के अन्य कार्यों की भी चर्चा हुई. अल्पसंख्यक के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग प्रदेशभर में मुस्लिम समुदाय को जागरूक करने और उन्हें कांग्रेस से जोड़ने का काम कर रहा है. जल्द ही कांग्रेस पार्टी प्रदेश के कई जिलों में पसमांदा समाज सम्मेलन का भी आयोजन करेगी. इसके साथ ही बुनकर समाज का भी प्रतिनिधि सम्मेलन किया जाएगा.
बता दें कि अल्पसंख्यक कांग्रेस ने 16 बिंदु का एक संकल्प पत्र तैयार किया है. जिसे हर शुक्रवार को प्रदेश की 8000 से ज्यादा मस्जिदों में नमाज अदा करने वाले लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है. इसका मकसद है कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिम वर्ग के बीच अपनी पकड़ और मजबूत कर सके. इसके साथ ही बता सके कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर मुस्लिम वर्ग उन्हें वोट करता है और कांग्रेस की सरकार बनती है तो उनका क्या फायदा होगा.
गौरतलब है कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी हाली में यूपी दौरे के दौरान लगातार बैठक कर नेताओं और कार्यकर्ताओं से चुनावी मोड़ में आने को कहा है. प्रियंका गांधी के निर्देश के बाद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता अब जनता के बीच पहुंचकर अपनी बात रख रहे हैं और वर्तमान भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर करते हुए नजर आ रहे हैं.