ETV Bharat / city

UP Board 10th Result 2022: एक क्लिक में जानिए किस जिले में कौन बना टॉपर... - one click became topper in district

UP Board result 2022 यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल (10वीं ) के नतीजे जारी कर दिए हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद (Secondary Education Council) की ओर से जारी नतीजों में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है.

etv bharat
UP Board 10th Result 2022
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 9:05 PM IST

लखनऊ/अमरोहा/मेरठ /वाराणसी: UP Board result 2022 यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल (10वीं ) के नतीजे जारी कर दिए हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद (Secondary Education Council) की ओर से जारी नतीजों में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं, मुरादाबाद की कीर्ति ठाकुर और कानपुर नगर की किरन कुशवाहा 600 में 585 अंक पाकर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही हैं. वहीं, कन्नौज के अनिकेत (97.33 फीसदी अंकों के साथ ) प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. आगे पढ़िए किस जिले में कौन किया टॉप.

अमरोहा के रहने वाला नूतन यादव ने हाई स्कूल में किया जिला टॉप

मरोहा के रहने वाला नूतन यादव

अमरोहा के रहने वाला नूतन यादव ने हाई स्कूल में जिला टॉप करके जिले का नाम रोशन किया है. इस खुशी में परिवार वालों ने नूतन यादव को बधाइयां दीं. वह अमरोहा जनपद के डाइडेरा गांव में स्थित भारत माता इंटर कॉलेज का छात्र है. नूतन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी मेहनत के साथ -साथ मेरे माता-पिता का भी पूरा सहयोग है. हर समय पर मेरे परिवार वाले मेरा सहयोग करते हैं.

वाराणसी के आशुतोष कुमार ने 96.33 फिसदी के साथ जिले में टॉप करने के साथ पूरे यूपी में आठवां स्थान प्राप्त किया

etv bharat
वाराणसी के आशुतोष कुमार

वाराणसी के सुलेमापुर गांव में रहने वाले आशुतोष कुमार आयर बाजार के शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज (Shanti Shiksha Niketan Inter College) में हाई स्कूल के विद्यार्थी हैं. आशुतोष के पिता दुलारे राम उनके स्कूल में क्लर्क हैं, जबकि मां रजनी देवी गृहिणी हैं. आशुतोष ने 96.33 फिसदी पाकर जिला टॉप किया है. आशुतोष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और गुरुजनों को दिया. उन्होंने कहा कि आज अपने परिवार और अपने शिक्षकों की मदद से ही उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है.

इसे भी पढ़ेंः UP Board result 2022: कानपुर के प्रिंस पटेल बने हाईस्कूल यूपी टॉपर, यहां देखें टाॅप टेन टाॅपर्स की सूची

ललितपुर के महरौनी में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की लड़कियों ने हाईस्कूल परीक्षा में लहराया परचम

etv bharat
ललितपुर की रहने वाली छात्रा ओमसी सिंह

ललितपुर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) , हाई स्कूल परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी. प्रदेश में टॉप टेन सूची में जनपद की दो लड़कियां ओमसी सिंह 96.3 फिसदी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी जिला ललितपुर टॉप टेन में आठवें नंबर पर और जनपद में प्रथम अनुप्रिया जैन-96.17 फिसदी टॉप 10 में प्रदेश में 9 में नंबर पर एवं जनपद में द्वितीय स्थान यह छात्रा भी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी की है.

प्रतापगढ़ जिले में एक छात्र और छात्रा ने जिले का नाम किया रोशन

etv bharat
प्रतापगढ़ की रहने वाली छात्रा आस्था सिंह

जिले में एक छात्र और छात्रा ने यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले का नाम रोशन किया है. प्रतापगढ़ जिले में इंटर की परीक्षा में साकेत गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा आस्था सिंह ने टॉप टेन की सूची में नौवें स्थान प्राप्त की. इसकी जानकारी होने के बाद उसके परिजनों के साथ ही उसके कॉलेज में भी खुशी की लहर दौड़ गयी. इसी तरह पट्टी क्षेत्र के मुजाहि इंटर कॉलेज के छात्र रवि प्रकाश ने टॉप टेन सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है. जिससे परिजनों के साथ ही कालेज प्रबंधन के शिक्षक और प्रबंधक में खुशी की लहर दौड़ गई है.

बिजनौर जनपद की रहने वाली कुमारी अलीना परवीन और तरुण कुमार ने 94 फिसदी मार्क्स लाकर जहां जिले का नाम रोशन करने का काम किया है तो वहीं, दोनों के टॉप करने पर इनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई. जिले की टॉपर अलीना प्रवीण ने बताया कि कड़ी मेहनत से उसने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 94 फिसदी अंक हासिल किए हैं. अलीना परवीन ने इसका श्रेय अपने गुरु और अपने पिता को दिया है. बिजनौर जिले की झालू की रहने वाली कुमारी अलीना परवीन जोकि जीजीआईसी झालू में कक्षा 10 की छात्रा है.

etv bharat
बिजनौर की रहने वाली छात्रा कुमारी अलीना परवीन

मिर्जापुर : आकांक्षा सिंह पटेल ने हाई स्कूल में किया जिला टॉप

मिर्जापुर की आकांक्षा सिंह पटेल

मिर्जापुर: केवलपत्ती भवनाथ माध्यमिक विद्यालय परस बंधा स्कूल की आकांक्षा सिंह पटेल ने जिला टॉप करते हुए 600 में 570 अंक हासिल किया. आकांक्षा सिंह पटेल 18 घंटे पढ़ाई घर पर रहकर मोबाइल के सहारे करती थी. वह आगे IAS बनने का लक्ष्य रखती है. आकांक्षा ने हाईस्कूल में 95 फिसदी अंक लाकर यह साबित कर दिया की लड़कियां लड़कों से किसी मामले में कम नहीं है.

etv bharat
मिर्जापुर की रहने वाली छात्रा आकांक्षा सिंह पटेल

बस्ती जिले में निकुंज वर्मा ने 93.83 प्रतिशत अंक पाकर जिले में टॉप किया

etv bharat
बस्ती के रहने वाले छात्र निकुंज वर्मा

जिले में निकुंज वर्मा ने 93.83 प्रतिशत अंक पाकर जिले में टॉप किया है. एच.एल.बी.इटर कॉलेज के हाई स्कूल के बच्चों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं, गजाधर सिह अंगद सिह एकेडमी के छात्र निता पाण्डेय 92.83 और औद्योगिक इटर कॉलेज बिहरा बाजार के हरिओम वर्मा को 93.67 फीसदी अंक मिला. के.वी एस इटर कॉलेज के आशुतोष त्रिपाठी ने 93.50 फीसदी अंक पाकर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है. टॉपर निकुंज वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसका श्रेय वह अपने गुरुजनों को देना चाहते हैं.

बस्ती के निकुंज वर्मा

कुशीनगर ने विशाल कुशवाहा ने टॉप किया

जिले में टॉप रैंकिंग पर 94.17 फिसदी लाकर विशाल कुशवाहा ने कब्जा किया है. जिले में दूसरा स्थान 93.83 फिसदी अंक लाकर श्वेता ने कब्जा किया. वहीं, तीसरा स्थान अभिनंदन कुशवाहा ने 93.17 फिसदी अंक लाकर अपने नाम किया. विशाल खड्डा के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के छात्र हैं.

मऊ में हर्षिता शर्मा ने बना जिला टॉपर

मऊ की रहने वाली छात्रा हर्षिता शर्मा

मऊ: हर्षिता शर्मा ने यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 96.5 फिसदी अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान और प्रदेश में सातवां स्थान हासिल की. वह जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के सुभागी देवी इंटर कॉलेज की छात्रा है तथा वह बहुत ही सामान्य परिवार से आती हैं. चिकित्सा के क्षेत्र में हर्षिता अपने आगे की पढ़ाई के लिए तैयारी कर रही हैं. इस सफलता के पीछे उन्होंने अपने गुरुजन और माता-पिता का योगदान बताया.

etv bharat
मऊ की रहने वाली छात्रा हर्षिता शर्मा

मेरठ में श्रेयांश ने किया जिला टॉप
जिले में सैनिक बिहार के श्रेयांस ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उसकी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं, विद्यालय के भी सभी अध्यापक बेहद उत्साहित है. श्रेयांस सनातन धर्म सरस्वती शिश मंदिर इंटर कॉलेज कंकरखेड़ा का छात्र हैं. उन्होंने कुल 563 अंक लेकर जिला टॉप किया. इस मौके पर श्रेयांस ने कहा कि वह यूपीएससी की तैयारी करेंगे.

मेरठ में श्रेयांश ने किया जिला टॉप

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ/अमरोहा/मेरठ /वाराणसी: UP Board result 2022 यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल (10वीं ) के नतीजे जारी कर दिए हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद (Secondary Education Council) की ओर से जारी नतीजों में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं, मुरादाबाद की कीर्ति ठाकुर और कानपुर नगर की किरन कुशवाहा 600 में 585 अंक पाकर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही हैं. वहीं, कन्नौज के अनिकेत (97.33 फीसदी अंकों के साथ ) प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. आगे पढ़िए किस जिले में कौन किया टॉप.

अमरोहा के रहने वाला नूतन यादव ने हाई स्कूल में किया जिला टॉप

मरोहा के रहने वाला नूतन यादव

अमरोहा के रहने वाला नूतन यादव ने हाई स्कूल में जिला टॉप करके जिले का नाम रोशन किया है. इस खुशी में परिवार वालों ने नूतन यादव को बधाइयां दीं. वह अमरोहा जनपद के डाइडेरा गांव में स्थित भारत माता इंटर कॉलेज का छात्र है. नूतन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी मेहनत के साथ -साथ मेरे माता-पिता का भी पूरा सहयोग है. हर समय पर मेरे परिवार वाले मेरा सहयोग करते हैं.

वाराणसी के आशुतोष कुमार ने 96.33 फिसदी के साथ जिले में टॉप करने के साथ पूरे यूपी में आठवां स्थान प्राप्त किया

etv bharat
वाराणसी के आशुतोष कुमार

वाराणसी के सुलेमापुर गांव में रहने वाले आशुतोष कुमार आयर बाजार के शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज (Shanti Shiksha Niketan Inter College) में हाई स्कूल के विद्यार्थी हैं. आशुतोष के पिता दुलारे राम उनके स्कूल में क्लर्क हैं, जबकि मां रजनी देवी गृहिणी हैं. आशुतोष ने 96.33 फिसदी पाकर जिला टॉप किया है. आशुतोष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और गुरुजनों को दिया. उन्होंने कहा कि आज अपने परिवार और अपने शिक्षकों की मदद से ही उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है.

इसे भी पढ़ेंः UP Board result 2022: कानपुर के प्रिंस पटेल बने हाईस्कूल यूपी टॉपर, यहां देखें टाॅप टेन टाॅपर्स की सूची

ललितपुर के महरौनी में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की लड़कियों ने हाईस्कूल परीक्षा में लहराया परचम

etv bharat
ललितपुर की रहने वाली छात्रा ओमसी सिंह

ललितपुर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) , हाई स्कूल परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी. प्रदेश में टॉप टेन सूची में जनपद की दो लड़कियां ओमसी सिंह 96.3 फिसदी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी जिला ललितपुर टॉप टेन में आठवें नंबर पर और जनपद में प्रथम अनुप्रिया जैन-96.17 फिसदी टॉप 10 में प्रदेश में 9 में नंबर पर एवं जनपद में द्वितीय स्थान यह छात्रा भी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी की है.

प्रतापगढ़ जिले में एक छात्र और छात्रा ने जिले का नाम किया रोशन

etv bharat
प्रतापगढ़ की रहने वाली छात्रा आस्था सिंह

जिले में एक छात्र और छात्रा ने यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले का नाम रोशन किया है. प्रतापगढ़ जिले में इंटर की परीक्षा में साकेत गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा आस्था सिंह ने टॉप टेन की सूची में नौवें स्थान प्राप्त की. इसकी जानकारी होने के बाद उसके परिजनों के साथ ही उसके कॉलेज में भी खुशी की लहर दौड़ गयी. इसी तरह पट्टी क्षेत्र के मुजाहि इंटर कॉलेज के छात्र रवि प्रकाश ने टॉप टेन सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है. जिससे परिजनों के साथ ही कालेज प्रबंधन के शिक्षक और प्रबंधक में खुशी की लहर दौड़ गई है.

बिजनौर जनपद की रहने वाली कुमारी अलीना परवीन और तरुण कुमार ने 94 फिसदी मार्क्स लाकर जहां जिले का नाम रोशन करने का काम किया है तो वहीं, दोनों के टॉप करने पर इनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई. जिले की टॉपर अलीना प्रवीण ने बताया कि कड़ी मेहनत से उसने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 94 फिसदी अंक हासिल किए हैं. अलीना परवीन ने इसका श्रेय अपने गुरु और अपने पिता को दिया है. बिजनौर जिले की झालू की रहने वाली कुमारी अलीना परवीन जोकि जीजीआईसी झालू में कक्षा 10 की छात्रा है.

etv bharat
बिजनौर की रहने वाली छात्रा कुमारी अलीना परवीन

मिर्जापुर : आकांक्षा सिंह पटेल ने हाई स्कूल में किया जिला टॉप

मिर्जापुर की आकांक्षा सिंह पटेल

मिर्जापुर: केवलपत्ती भवनाथ माध्यमिक विद्यालय परस बंधा स्कूल की आकांक्षा सिंह पटेल ने जिला टॉप करते हुए 600 में 570 अंक हासिल किया. आकांक्षा सिंह पटेल 18 घंटे पढ़ाई घर पर रहकर मोबाइल के सहारे करती थी. वह आगे IAS बनने का लक्ष्य रखती है. आकांक्षा ने हाईस्कूल में 95 फिसदी अंक लाकर यह साबित कर दिया की लड़कियां लड़कों से किसी मामले में कम नहीं है.

etv bharat
मिर्जापुर की रहने वाली छात्रा आकांक्षा सिंह पटेल

बस्ती जिले में निकुंज वर्मा ने 93.83 प्रतिशत अंक पाकर जिले में टॉप किया

etv bharat
बस्ती के रहने वाले छात्र निकुंज वर्मा

जिले में निकुंज वर्मा ने 93.83 प्रतिशत अंक पाकर जिले में टॉप किया है. एच.एल.बी.इटर कॉलेज के हाई स्कूल के बच्चों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं, गजाधर सिह अंगद सिह एकेडमी के छात्र निता पाण्डेय 92.83 और औद्योगिक इटर कॉलेज बिहरा बाजार के हरिओम वर्मा को 93.67 फीसदी अंक मिला. के.वी एस इटर कॉलेज के आशुतोष त्रिपाठी ने 93.50 फीसदी अंक पाकर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है. टॉपर निकुंज वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसका श्रेय वह अपने गुरुजनों को देना चाहते हैं.

बस्ती के निकुंज वर्मा

कुशीनगर ने विशाल कुशवाहा ने टॉप किया

जिले में टॉप रैंकिंग पर 94.17 फिसदी लाकर विशाल कुशवाहा ने कब्जा किया है. जिले में दूसरा स्थान 93.83 फिसदी अंक लाकर श्वेता ने कब्जा किया. वहीं, तीसरा स्थान अभिनंदन कुशवाहा ने 93.17 फिसदी अंक लाकर अपने नाम किया. विशाल खड्डा के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के छात्र हैं.

मऊ में हर्षिता शर्मा ने बना जिला टॉपर

मऊ की रहने वाली छात्रा हर्षिता शर्मा

मऊ: हर्षिता शर्मा ने यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 96.5 फिसदी अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान और प्रदेश में सातवां स्थान हासिल की. वह जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के सुभागी देवी इंटर कॉलेज की छात्रा है तथा वह बहुत ही सामान्य परिवार से आती हैं. चिकित्सा के क्षेत्र में हर्षिता अपने आगे की पढ़ाई के लिए तैयारी कर रही हैं. इस सफलता के पीछे उन्होंने अपने गुरुजन और माता-पिता का योगदान बताया.

etv bharat
मऊ की रहने वाली छात्रा हर्षिता शर्मा

मेरठ में श्रेयांश ने किया जिला टॉप
जिले में सैनिक बिहार के श्रेयांस ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उसकी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं, विद्यालय के भी सभी अध्यापक बेहद उत्साहित है. श्रेयांस सनातन धर्म सरस्वती शिश मंदिर इंटर कॉलेज कंकरखेड़ा का छात्र हैं. उन्होंने कुल 563 अंक लेकर जिला टॉप किया. इस मौके पर श्रेयांस ने कहा कि वह यूपीएससी की तैयारी करेंगे.

मेरठ में श्रेयांश ने किया जिला टॉप

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.