लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने बुधवार को उत्तर मंडल पांच के बूथ नम्बर 292 पर जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की योजना समझाई. बैठक के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 'बूथ जीता तो सब जीता' की रणनीति पर काम करना है.
बूथ जीतने की योजना समझाई
बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बूथ स्तर पर जीत की नींव रखें. पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ लगकर चुनाव में काम करना है और जीतना है. जिसने बूथ जीत लिया उसने चुनाव जीत लिया. इस दौरान उन्होंने बूथ स्तर पर प्रत्याशियों को जिताने के लिए बूथ समितियों को मजबूत करने की बात कही. कहा कि कार्यकर्ताओं को संगठन द्वारा जारी कार्यक्रमों और योजनाओं के अतिरिक्त क्षेत्रीय आवश्यकताओं के आधार पर स्वनिर्मित कार्यक्रम भी आयोजित करने होंगे, तभी हम जनता को जोड़ पाएंगे.
बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं को बताया कि कोरोना जैसी विपदा की घड़ी में भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार देश को भ्रष्टाचार मुक्त और स्वस्थ भारत बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है. राज्य में योगी सरकार के आने के बाद कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हुई है. विकास भी अपनी गति से चल रहा है. पार्टी ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र के साथ समाज के सभी वर्गों का भला किया है. मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश में गरीबों व जरूरतमंदों को निशुल्क राशन वितरण की योजना शुरू की है. चार लाख नौकरियां प्रदान की गई. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन योजना जैसी अनेक योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है. इन सारी योजनाओं के बारे में जनता को बताने के भी निर्देश उन्होंने कार्यकर्ताओं को दिए. उन्होंने कहा कि जनता को ये बताना होगा कि इन सारी योजनाओं का लाभ भाजपा सरकार दे रही है.
यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं से जनता में प्रचारित करने को कहा कि भाजपा सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं और गांव, गरीब, किसान, नौजवान के हितों के लिए कार्य कर रही है. बीजेपी के कार्यकाल में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की गई है. ऐसे में अब विपक्ष के पास कहने के लिए कुछ नहीं है. सरकार की सभी उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं को अपने बूथ पर जनता तक पहुंचाने का कार्य करना चाहिए. बैठक में प्रभारी ने 'प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण युक्त हो देश हमारा' नारे के अनुकरण पर भी जोर दिया.
इसे भी पढ़ें- बीजेपी में बैठकों का दौर जारी, 'यूपी मिशन 2022' को गति देने में जुटी पार्टी
श्याम प्रसाद मुखर्जी को अर्पित की पुष्पांजलि
बुधवार को बैठक से पहले जनसंघ के संस्थापक श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनकी फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया. मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे और बूथ अध्यक्ष सुनील तिवारी ने यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. बैठक में महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा व क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर नीरज बोरा भी उपस्थित रहे. इस मौके पर यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने पौधरोपण अभियान के अंतर्गत पौधारोपण भी किया.