लखनऊ: केंद्रीय युवा कल्याण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर शुक्रवार को निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो टोटी चुराते हैं, वो रोटी नहीं दे पाएंगे. उनकी मौदूगी में कांग्रेस के पूर्व सांसद राजीव शुक्ला की भाभी सहित कांग्रेस, सपा और बसपा के कई नेता शुक्रवार को भाजपा में शामिल हुए.
इस कार्यक्रम में भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत बाजपेयी भई थे. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह मंच पर मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने किया.
ये नेता दूसरी पार्टियों से भाजपा में हुए शामिल
1- राजकुमारी कुशवाहा, सपा
2- हितेश कुमारी
3- मधु शुक्ला (राजीव शुक्ला की भाभी)
4- उमरिया प्रभा सिंह
5- नीतू सिंह समाज सेवी, मथुरा
6- राजकुमार सिंह, कांग्रेस
7- मनीष जायसवाल (पडरौना में कांग्रेस प्रत्याशी)
8- नंद लाल चौहान, पिछड़ा वर्ग मोर्चा कांग्रेस
9- शरद त्रिवेदी, कानपुर
10- उदयवीर सिंह, कांग्रेस
11- शशि बलिया, कांग्रेस, सहारनपुर
12- प्रदीप सिंह पूर्व एमएलसी, समाजवादी पार्टी
13- जितेंद्र लोधी, बसपा फतेहपुर
14- कृष्ण चंद्र सिंह, बसपा बस्ती
15- अशोक दोहरे
16- वीके सिंह कुशवाहा, कांग्रेस
17- शुभम समाजवादी पार्टी, कानपुर
18- राजीव सिंह लोधी
19- राघवेंद्र बजाज समाजवादी पार्टी, कानपुर
21- हरिकेश चंद्र पाठक, महराजगंज
22- राजकुमार शुक्ला छात्र नेता, प्रयागराज
23- रिजवान अहमद सिद्दीकी, लखनऊ
24- ममता देवी, अमरोहा
25- प्रदीप सिंह देवेंद्र चौहान, बसपा बरेली
26- सुरेंद्र पाल, बसपा गाजियाबाद
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आरपीएन सिंह के आने के बाद यूपी के कोने-कोने से लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल में आपका स्वागत है. हम यूपी को नंबर 1 का राज्य बनाने जा रहे हैं. हमने प्रदेश को गुंडा राज, माफिया राज से मुक्त किया. बहु-बेटियों के लिए इसे सुरक्षित बनाया. रसोई गैस और स्वच्छ पानी की व्यवस्था की. योगी जी ने नामांकन किया है. सपा की हालत अखिलेश यादव के चेहरे से दिख रही है. टिकट बदले जा रहे हैं. गठबंधन में फूट पड़ गयी है. अखिलेश यादव ने सभी दंगाइयों को टिकट देने का काम किया. टोपी का लाल रंग और गहरा हो गया है. इनको जनता स्वीकार नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें- UP Election 2022: योगी के नामांकन से पहले शाह ने भरी हुंकार, इस बार 300 पार
लखनऊ में अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपराधिक छवि वाले कभी उद्धार नहीं कर पाएंगे. जो टोटी चुराएगा, वो रोटी नहीं दे पाएगा. भाजपा ट्रिपल सेंचुरी लगाने जा रही है. मोदी और योगी को जो गाड़ने की बात करते हैं. उनकी चुनाव आयोग में शिकायत की गई है. कांग्रेस के लोग ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं. इस बार नो मायावती, नो अखिलेश. ओवैसी पर हमले के लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. साइकिल रखो नुमाइश में कमल खिलेगा 22 में.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप