ETV Bharat / city

एटीएम में कम कैश जमा करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - विभूति खंड थाना

राजधानी के विभूति खंड थाना अंतर्गत एटीएम में कैश जमा करने वाली कंपनी के दो कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि कंपनी के दोनों कर्मचारी एटीएम में कम कैश जमा करते थे.

दो अभियुक्त गिरफ्तार
दो अभियुक्त गिरफ्तार
author img

By

Published : May 14, 2022, 3:10 PM IST

लखनऊ : राजधानी के विभूति खंड थाना अंतर्गत एटीएम में कैश जमा करने वाली कंपनी के दो कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि कंपनी के दोनों कर्मचारी एटीएम में कम कैश जमा करते थे. इसकी शिकायत कई बार सीएमएस कंपनी ने की थी. इसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को चिनहट तिराहा के पास से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि अयोध्या के इनायतनगर के रहने वाले आदर्श पांडे पुत्र राजेश कुमार पांडे और थाना बीबीडी क्षेत्र के रहने वाले पन्ना लाल यादव पुत्र रामकिशोर यादव को गिरफ्तार किया गया है. दोनों एटीएम में कैश जमा करने वाली सीएमएस कंपनी के कर्मचारी हैं. उनके द्वारा एटीएम में पैसा जमा किया जाता था. दोनों एटीएम में रुपये भरने वाली गाड़ी लेकर जाते थे. दोनों पर एटीएम में कम पैसा डालने का आरोप है.

सीएमएस कंपनी को जब इस बात की जानकारी मिली तब विभूतिखंड पुलिस को 3 मई को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से 1419500 रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन पर 7626500 रुपये के गबन का भी आरोप है.

ये भी पढ़ें : यूपी SI 2021 भर्ती: सॉल्वर के जरिये पास होने वाले 57 अभ्यर्थी अब तक हो चुके हैं गिरफ्तार

एडीसीपी कासिम आब्दी ने बताया कि एटीएम में पैसा जमा करने वाली सीएमएस कंपनी में काम करने वाले 2 कर्मचारियों द्वारा एटीएम में कम पैसे डाले जाते थे. इसके लेकर सीएमएस कंपनी द्वारा शिकायत की गई थी. इसको संज्ञान में लेते हुए रुपयों की चोरी करने वाले दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ 406, 420, 409, 411 के तहत कार्यवाही की गई है. साथ ही दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. वहीं, इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी अंबरीष मिश्र अभी फरार चल रहा है जिसकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : राजधानी के विभूति खंड थाना अंतर्गत एटीएम में कैश जमा करने वाली कंपनी के दो कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि कंपनी के दोनों कर्मचारी एटीएम में कम कैश जमा करते थे. इसकी शिकायत कई बार सीएमएस कंपनी ने की थी. इसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को चिनहट तिराहा के पास से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि अयोध्या के इनायतनगर के रहने वाले आदर्श पांडे पुत्र राजेश कुमार पांडे और थाना बीबीडी क्षेत्र के रहने वाले पन्ना लाल यादव पुत्र रामकिशोर यादव को गिरफ्तार किया गया है. दोनों एटीएम में कैश जमा करने वाली सीएमएस कंपनी के कर्मचारी हैं. उनके द्वारा एटीएम में पैसा जमा किया जाता था. दोनों एटीएम में रुपये भरने वाली गाड़ी लेकर जाते थे. दोनों पर एटीएम में कम पैसा डालने का आरोप है.

सीएमएस कंपनी को जब इस बात की जानकारी मिली तब विभूतिखंड पुलिस को 3 मई को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से 1419500 रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन पर 7626500 रुपये के गबन का भी आरोप है.

ये भी पढ़ें : यूपी SI 2021 भर्ती: सॉल्वर के जरिये पास होने वाले 57 अभ्यर्थी अब तक हो चुके हैं गिरफ्तार

एडीसीपी कासिम आब्दी ने बताया कि एटीएम में पैसा जमा करने वाली सीएमएस कंपनी में काम करने वाले 2 कर्मचारियों द्वारा एटीएम में कम पैसे डाले जाते थे. इसके लेकर सीएमएस कंपनी द्वारा शिकायत की गई थी. इसको संज्ञान में लेते हुए रुपयों की चोरी करने वाले दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ 406, 420, 409, 411 के तहत कार्यवाही की गई है. साथ ही दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. वहीं, इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी अंबरीष मिश्र अभी फरार चल रहा है जिसकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.